Breaking News

मप्र में कानून व्यवस्था? एएसआई ने की थाने में आत्महत्या की कोशिश

मध्यप्रदेश            Oct 13, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

एक एएसआई ने टीआई पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाने में ही आत्महत्या करने की कोशिश की। एएसआई ने यह भी आरोप लगाया कि एसडीओपी से भी शिकायत की थी पर उन्होंने भी कोई सुनवाई नहीं की। जब एक एएसआई की यह स्थिति है तो आम आदमी की कितनी सुनवाई होती होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाने में पदस्थ एएसआई ने आज  रविवार 13 अक्टूबर की शाम को थाना परिसर में जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। तबीयत बिगड़ने के बाद एएसआई को इलाज के लिए कोलारस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एएसआई ने टीआई पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। घटनास्थल पर पहुंचे एडिशनल एसपी ने जांच की बात कही है। वहीं एएसआई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

गुना निवासी राकेश पिता नाहर सिंह बंजारा (37) कोलारस थाने में एएसआई के पद पर पदस्थ हैं। उन्हाेंने रविवार शाम कोलारस थाने में जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल पुलिस वाहन से एएसआई बंजारा को कोलारस अस्पताल में भर्ती कराया।

टीआई पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
यहां एएसआई राकेश ने आरोप लगाया कि उन्हें कोलारस थाना प्रभारी अजय जाट परेशान करते हैं। टीआई ने झूठी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की थी। एएसआई ने बताया कि थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दिलीप, अवतार और नरेश गलत काम करते हैं लेकिन, टीआई अजय जाट मुझे प्रताड़ित करते हुए कार्रवाई की धमकी देते हैं, लगातार परेशान करते हैं।

एसडीओपी ने भी नहीं की सुनवाई तो उठाया कदम
राकेश ने बताया मामले की शिकायत कोलारस एसडीओपी विजय यादव से भी की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी के चलते आज उन्होंने थाने में चूहे मारने की दवा खाकर जान देने का प्रयास किया।

 

 

 

 

 


Tags:

asi-tried-to-commit-suicide-in-police-station kolaras-shivpuri-madhya-pradesh

इस खबर को शेयर करें


Comments