शराब दुकानें हटाने के लिए हो रहे भजन, सुंदरकांड

मध्यप्रदेश            Apr 04, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश में 19 धार्मिक जगहों पर शराब पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन अब प्रदेश के अन्य जिलों में शराब दुकानों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है. लेकिन ये प्रदर्शन शराब बैन करने के लिए बल्कि दुकानों को हटाने के लिए किया जा रहा है. राजगढ़ और भोपाल में लोगों ने अनोखे तरीक से प्रदर्शन कर दुकानों को शिफ्ट करने की मांग की है.

राजगढ़ में महिलाओं ने शराब दुकान के सामने भजन गाए तो भोपाल में लोगों ने दुकान के सामने सुंदरकांड का पाठ कर प्रदर्शन किया.

भोपाल के सेमरा गेट साईंराम कॉलोनी में शराब दुकान के विरोध में लोग धरने पर बैठ गए. शुक्रवार दोपहर 1 बजे लोगों ने सुंदरकांड पाठ करना शुरू कर दिया. हाथों में तख्तियां लिए महिलाएं और स्कूली बच्चे दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन में बच्चे स्कूल की ड्रेस में ही पहुंचे और वहां बैठ गए जहां दुकान खुल रही है.

लोगों का कहना है कि जहां दुकान है, वहां स्कूल-धार्मिक स्थल के साथ रहवासी इलाका भी है. इस दुकान के सभी दस्तावेज चांदबड़ के नाम से हैं, इसके बावजूद भी यह सांई राम कॉलोनी में है. इस दुकान के चलते हजारों लोग परेशान हैं. इसलिए दुकान को अन्य जगह पर शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय महिलाओं का कहना है कि कई बार शराबी गंदी हरकतें करते हैं, जिससे बच्चों और महिलाओं को परेशानी होती है.

राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में भी स्थानीय महिलाओं ने रहवासी इलाकों में शराब की दुकान को हटाने को लेकर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. महिलाएं सूरजपोल और थावरिया इलाके में शराब की दुकान को बंद करने की मांग की. शराब के दुकान के सामने धरने पर बैठकर महिलाओं ने भजन-कीर्तन किया. इस प्रदर्शन के बाद आबकारी विभाग हरकत में आया और सूरजपोल क्षेत्र में स्थित शराब की दुकान को बंद करा दिया.

भोपाल में सेमरा साईंराम कॉलोनी के अलावा भी कई इलाकों में शराब की दुकानों का विरोध किया जा रहा है. मालवीय नगर, बावड़िया कलां, पंचशील नगर, बैरागढ़ भी शराब की दुकानों का विरोोद स्थानीय लोग कर रहे हैं.

 


Tags:

3-ips-transfer-in-madhya-pradesh malhaar-media-editor protest-against-liquer-shop bhajan-sundarkand bhopal-rajgarh

इस खबर को शेयर करें


Comments