Breaking News

भोपाल मध्य के विधायक को जान से मारने की धमकी

मध्यप्रदेश            Apr 28, 2025


 मल्हार मीडिया भोपाल।

राजधानी भोपाल के मध्यविधान सभा से विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

आरोपी ने पोस्ट में लिखा- मैं आरिफ मसूद को जान से मारूंगा, लेकिन मेरी जमानत की जिम्मेदारी कौन लेगा।

इधर पुलिस ने एक समर्थक की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। शाहजहांनाबाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

शाहजहांनाबाद पुलिस ने पूर्व पार्षद मेवालाल की शिकायत पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले सचिन सूर्यवंशी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

 पूर्व पार्षद ने बताया- आरोपी की पोस्ट का स्क्रीनशॉट उन्हें वॉट्सऐप पर मिला था। जो उनके दोस्त दीपक जाधव ने भेजा था।

आरोपी ने पोस्ट में लिखा है- देश हित में मारना-मरना पसंद है मुझे, जो नरसंहार हुआ है, उनके लिए देशद्रोही को मारूंगा, जो सपोर्ट कर रहे हैं।

पुलिस की जांच में पता चला है पोस्ट करने वाला कोलार इलाके का रहने वाला है। पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही हैं। इस धमकी के बाद समर्थकों ने विधायक की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

 


Tags:

arif-masood malhaar-media mla-gets-death-threat bhopal-madhya-vidhansabha

इस खबर को शेयर करें


Comments