Breaking News

कपलिंग टूटी, टला बड़ा ट्रेन हादसा

मध्यप्रदेश            Feb 24, 2025


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्य प्रदेश में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि, चलती ट्रेन की कपलिंग टूट गई जिसके बाद इंजन ट्रेन से अलग ही गया। ट्रेन, ट्रैक पर ही छूट गई जबकि इंजन आगे बढ़ गया। गनीमत रही की इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चलती डेमू ट्रैन दो हिस्सों में बंट गई थी। बताया जा रहा है कि, यह ट्रेन रतलाम से चितौड़गढ़ के लिए निकली थी। जावरा के बलायला चौरासी के पास यह हादसा हुआ है। इंजन ट्रेन के डब्बों को छोड़कर 500 फीट तक आगे बढ़ गई। स्टेशन मास्टर के अनुसार ट्रेन चालक ने सावधानीपूर्वक ट्रेन रोककर इस मामले की सूचना दी।

कपलिंग टूटने की जानकारी मिलने के बाद रेलवे की टीम मौके पर पहुंची। 1 घंटे 20 मिनट तक ट्रेन को रिपेयर करने का किया गया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। रतलाम से सुबह 10 बजे चली डेमू ट्रेन जावरा सुबह 11 बजे पहुंचने वाली थी, लेकिन बड़ायला चौरासी स्टेशन के पास इंजन ट्रेन से अलग होकर आगे निकल गया। ट्रेन में लगे इंजन के खराब होने के कारण अतिरिक्त इंजन जोड़ा गया था। कपलिंग टूटने के कारण यह अलग हो गया।

 


Tags:

bhopal-madhya-pradesh demu-train

इस खबर को शेयर करें


Comments