Breaking News

भोपाल में मुख्य मार्ग पर सौ मीटर सड़क धंसी

मध्यप्रदेश            Oct 13, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बिलखिरिया क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मंडीदीप से ईंटखेड़ी की ओर जाने वाली सड़क का करीब 100 मीटर हिस्सा अचानक धंस गया, जिसके चलते प्रशासन ने ऐहतियातन एक लेन का ट्रैफिक रोक दिया है।

गौरतलब है कि 3 महीने पहले भोपाल के सबसे व्यस्त इलाके एमपी नगर में सड़क धंस गई थी। घटना पर एमपीआरडीसी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच दल गठित किया है, जिसमें मुख्य अभियंता बीएस मीणा, जीएम मनोज गुप्ता तथा जीएम आरएस चंदेल सम्मिलित हैं।

यह दल आर-ई वॉल के धंसने के कारणों की तकनीकी जांच कर शीघ्र अपनी रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करेगा, जिसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

गनीमत रही कि घटना के वक्त सड़क पर कोई वाहन नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक यह घटना दोपहर 12 से 1 बजे के बीच हुई। यह सड़क मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MPRDC) के अधीन आती है और इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर, जयपुर, मंडला और सागर जैसे शहरों को जोड़ती है।ब्रिज के पास रिटेनिंग वॉल ढहने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पहले पत्थर सरकते दिखाई देते हैं और फिर वॉल का एक हिस्सा गिर जाता है।

एमपीआरडीसी अधिकारियों के अनुसार, यह सड़क वर्ष 2013 में मेसर्स ट्रॉन्सट्राय प्रा. लि. द्वारा बीओटी (Build–Operate–Transfer) मॉडल के तहत निर्मित की गई थी। कंपनी द्वारा अनुबंध की शर्तों का पालन न करने पर वर्ष 2020 में अनुबंध निरस्त कर दिया गया था।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एमपीआरडीसी के प्रबंध संचालक भरत यादव ने स्पष्ट किया है कि यदि जांच रिपोर्ट में किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित जिम्मेदार के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

घटना की जानकारी मिलते ही मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) के अधिकारी एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी तत्काल स्थल पर पहुंच गए। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षतिग्रस्त क्षेत्र को बैरिकेड कर दिया गया है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। फिलहाल, सड़क धंसने के कारणों की जांच के साथ ही मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

सूखी सेवनिया थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने जानकारी दी कि सड़क धंसने के बाद ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है और मौके पर पुलिस बल तैनात है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। जिस खेत के पास यह सड़क धंसी है, किसान आशीष यादव ने बताया कि इस हिस्से में हर साल मेंटेनेंस का काम होता है, लेकिन वह सिर्फ दिखावे तक सीमित रहता है। उनका कहना है, अगर समय रहते सही मरम्मत होती, तो आज यह सड़क न धंसती।

 

 

 

 


Tags:

malhaar-media road-caved-in-on-the-main-road bhopal-madidip-road

इस खबर को शेयर करें


Comments