Breaking News

15वीं विधानसभा का आखिरी सत्र 10 जुलाई से

मध्यप्रदेश            Jun 06, 2023


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के राज्यपाल महोदय द्वारा मध्यप्रदेश की विधानसभा के मानसून सत्र की घोषणा कर दी गई है। इस साल मानसून सत्र की शुरुआत दिनांक 10 जुलाई से होगी।

यह सत्र कुल 4 दिन के लिए बुलाया गया है।

मानसून सत्र में प्रदेश सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष का प्रथम अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा।

किसानों को ब्याज माफी देने के लिए सहकारिता विभाग को अतिरिक्त राशि देने का प्रावधान होगा।

ऑनलाइन जुआ नियंत्रण के लिए भी संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा। ये 15वीं विधानसभा का आखिरी सत्र होगा।

गौरतलब है कि शीतकालीन सत्र नवंबर-दिसंबर में बुलाया जाता है। इसके पहले अक्टूबर में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।

जनवरी 2024 में 16वीं विधानसभा के गठन के साथ प्रथम सत्र बुलाया जाएगा।

जिसमें निर्वाचित सदस्यों को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई जाएगी।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments