मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश पुलिस ने नागरिकों को तकनीक-सहायता सेवाएं उपलब्ध कराने और गुम मोबाइल फोन की खोज को गति देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस टीमों ने सीईआईआर (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से प्रभावी ट्रेसिंग करते हुए 2 करोड़ 13 लाख 82 हजार रूपए के कुल 944 गुम मोबाइल फोन खोजकर उन्हें उनके वास्तविक मालिकों के सुपुर्द किया है।
यह उपलब्धि पुलिस की तकनीकी दक्षता, त्वरित समन्वय और नागरिक-केंद्रित दृष्टिकोण का सशक्त उदाहरण है। ये सभी कार्यवाहियाँ विगत एक सप्ताह की अवधि में पूरी की गई है।
ग्वालियर- लगातार जारी अभियान से 736 मोबाइल व टैबलेट खोजे
पुलिस ने निरंतर चल रहे तकनीकी अभियान के तहत जुलाई से दिसंबर 2025 की अवधि में 736 मोबाइल व टैबलेट बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को वापस सौंपे हैं। इन मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ 82 लाख रूप्ए है।
सतना — 102 मोबाइल की बरामदगी
सतना पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए सीईआईआर पोर्टल की सहायता से कुल 102 गुम मोबाइल फोन ट्रेस कर नागरिकों को लौटाए। इन मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत लगभग 16 लाख 35 हजार रूपए है।
अलीराजपुर —"ऑपरेशन हेलो के तहत 69 मोबाइल फोन बरामद
जिले में सायबर सेल पुलिस ने ऑपरेशन हेलो के तहत 69 गुम मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिनकी कुल कीमत लगभग 8 लाख 97 हजार रूपए है। ये मोबाइल फोन संबंधित आवेदकों को सौंप दिए गए हैं।
मऊगंज — “ऑपरेशन रिंग टोन” के तहत 37 मोबाइल बरामद
मऊगंज पुलिस ने “ऑपरेशन रिंग टोन” के तहत 37 मोबाइल फोन, सफलतापूर्वक खोजकर आवेदकों को सौंपे है। जिनकी कुल कीमत 6 लाख 50 हजार रूपए है।
मध्यप्रदेश पुलिस नवीन तकनीक, त्वरित कार्रवाई और पारदर्शी कार्यशैली के माध्यम से गुम मोबाइल फोन बरामदगी को नई दिशा दे रही है। मध्यप्रदेश पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कोई मोबाइल गुम हो या साइबर अपराध का शिकार बने तो तत्काल CEIR पोर्टल (https://www.ceir.gov.in), Dial 112, अथवा निकटतम थाना/साइबर सेल से संपर्क करें।
Comments