Breaking News

सदन में गूंजा छोटे सत्र का मुद्दा, मजदूरों की मजदूरी पर ध्यानाकार्षण

मध्यप्रदेश            Dec 01, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

मप्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र पहले ही दिन से कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। सदन के बाहर विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन के साथ ही सदन के अंदर भी कांग्रेस विधायकों ने कई मुद्दों को उठाया।

प्रश्नकाल के बाद शुरू हुए शून्यकाल में कांग्रेस विधायक भंवर सिंह ने सत्र के छोटे होने का मामला उठाया। भंवर सिंह ने कहा कि जनता की आवाज को उठाने के लिए समय नहीं दिया जा रहा है।

इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच बहस हो गई। कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। भारी शोरगुल के बीच सदन की कार्यवाही जारी रही। 

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अजय सिंह और डॉ हीरालाल अलावा ने सीहोर जिले में आदिवासी मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किए जाने के मामले को ध्यानाकर्षण के जरिए सदन में उठाया।

उन्होंने मजदूरी भुगतान के लिए राज्य मंत्री का ध्यान दिलाया। वहीं इटारसी के विधायक डॉ. सीतासरन ने बढ़ते अतिक्रमण के कारण आम नागरिकों को परेशानी होने की ओर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री का ध्यान आकर्षित किया।

कांग्रेस के प्रदर्शन पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने जवाब दिया। सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को विपक्ष में रहकर आवाज उठाने का दायित्व दिया है। कांग्रेस ने एक भी विधानसभा सत्र को सुचारू रूप से चला कर जनता की समस्याओं के निदान का विषय नहीं उठाया। केवल फोटो अपॉर्चुनिटी और मीडिया की सुर्खियां बनने के लिए कांग्रेस ने विधानसभा के मंच का दुरुपयोग किया।

उन्होंने कहा कि सरकार हर स्तर पर विधानसभा के मंच का सदुपयोग करना चाहती है। कांग्रेस विधानसभा को लेकर कभी सीरियस नहीं रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुटबाजी और एक दूसरे को नीचा दिखाने में ही लगी रही।

कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, कांग्रेस तथ्यहीन बातें करती है, कोई भी प्रश्न नहीं बदले गए हैं। हम हर सवाल का उत्तर देने के लिए तैयार हैं।

 


Tags:

malhaar-media mp-vidhansabha-sheetkaleen-satra shortened-session wages-of-workers

इस खबर को शेयर करें


Comments