मनोज खांडेकर।
भारत में भी आ गया Google AI Overviews, गूगल खुद ही चुरा लेगा आपका ट्रैफिक
मनोज खांडेकर।
आनंद फिल्म के कई कालजयी संवादों में से एक संवाद सबसे ऊपर आता है, जब राजेश खन्ना का किरदार अपनी जिंदगी के अंतिम लम्हों में कहता है, "हम सब तो रंगमंच की कठपुतलियां हैं, जिसकी डोर ऊपर वाले के हाथ में है, कौन कब, कहां उठेगा, कोई नहीं जानता..!"
मौजूदा दौर में कंटेंट क्रिएटर्स के कंटेंट भी उन कठपुतलियों की तरह हैं, जिनकी डोर अब Google के हाथों में है. यदि इसे नए संदर्भ में प्रस्तुत किया जाए, तो यह कुछ इस तरह होगा,
"हम सब तो डिजिटल दुनिया की कठपुतलियां हैं, जिनकी डोर Google के हाथ में है. कौन कब, किसका कंटेंट उठेगा, कोई नहीं जानता..!"
इसका आशय यह है कि भारतीय भाषाओं की Google Discover पर निर्भरता और दिन-ब-दिन कम होते Google Search ट्रैफिक के बीच अब AI Overview ने भी भारत में प्रवेश कर लिया है. Google के अगस्त 2024 के कोर अपडेट के एक दिन बाद ही भारत की सभी वेबसाइट्स पर AI Overview को लेकर खबरें थीं.
इनमें से हर एक शीर्षक भारत में Google के इस नए सर्च फीचर के लॉन्च होने पर आधारित है. हालांकि, जिन वेबसाइट्स ने यह खबरें प्रकाशित की हैं, उन्हीं के लिए यह AI Overview बड़ा खतरा बन सकता है और एक राक्षस की तरह उनका सर्च ट्रैफिक निगलना शुरू कर सकता है.
AI Overviews कैसे काम करता है?
Google AI Overviews के आने के बाद यदि आप कोई Search Query पूछेंगे, तो गूगल आपको उस Search Query से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी सबसे ऊपर बुलेट पॉइंट्स के साथ दिखाएगा.
इसके साथ ही, वह उस सर्च क्वेरी से जुड़ा एक संक्षिप्त विवरण भी साझा करेगा, जिसे Google का अपना AI टूल Gemini तैयार करेगा.
इसका मतलब यह है कि Google ने उस Search Query से संबंधित पेजों को क्रॉल किया और फिर अपने AI की मदद से उसका ब्रीफ तैयार कर सर्च रिजल्ट में प्रदर्शित कर दिया.
इसमें शायद कोई तस्वीर या वीडियो भी शामिल हो सकता है.
यदि इसके बाद भी आपको गहराई से जानकारी की जरूरत होगी, तो गूगल उस वेबसाइट का लिंक भी देगा.
यही वह AI Overview है, जिसमें यूजर्स को वह सारी महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी, जिसके लिए उसने Search Query जनरेट की थी.
उदाहरण के लिए, अगर मैंने "how to check IP address in cmd" गूगल पर सर्च किया, तो उसने मुझे बुलेट पॉइंट्स में सारी जानकारी साझा कर दी. यदि इसके बाद भी आपको और गहराई से जानकारी की जरूरत हो, तो गूगल उस वेबसाइट का लिंक भी देगा. ज्यादातर यूजर्स के लिए इतनी ही जानकारी पर्याप्त होगी. ऐसे में वेबसाइट पर क्लिक करने की संभावनाएं कम हो जाएंगी.
Google AI के साथ, ज़ीरो-क्लिक सर्चेज़ का चलन बढ़ सकता है, जहां यूजर्स को सर्च रिजल्ट्स पेज पर ही सर्च क्वेरी से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी और उन्हें वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. इससे वेबसाइट्स का ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है.
उदाहरण: यदि कोई यूजर "five tips to save electricity" सर्च करता है, तो Google AI उस सर्च क्वेरी से जुड़ी सारी जानकारी सर्च पेज पर ही प्रदर्शित कर देगा, जिससे यूजर को किसी वेबसाइट पर क्लिक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
यूजर्स का फायदा, ट्रैफिक का नुकसान:
यूजर्स के लिए: यूजर्स को उनकी Search Query के लिए एक ही जगह पर सभी जरूरी जवाब मिल जाएंगे. उनके लिए यह बहुत ही सुविधाजनक है क्योंकि सर्च करने के बाद किसी वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं होती है.
वेबसाइट्स के लिए: कई बार Google Search Result के जरिए जिस वेबसाइट पर हम पहुंचते हैं, वहां जरूरी जानकारी नहीं मिलती है. इस वजह से यूजर्स के अन्य वेबसाइट्स की लिंक पर क्लिक करने की संभावनाएं बनी रहती हैं. लेकिन, AI Overviews के कारण यह संभावना कम हो सकती है, जिससे वेबसाइट्स के ट्रैफिक पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
Google AI Search कंटेंट क्रिएटर्स और वेबसाइट्स के ट्रैफिक पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है.
कंटेंट क्रिएटर्स को High Quality, प्रासंगिकता, और In depth Content पर ध्यान देना होगा,
जबकि वेबसाइट्स को अपने SEO रणनीतियों को Google AI के बदलावों के साथ तालमेल बिठाने के लिए तैयार करना होगा.
AI के साथ प्रतियोगिता और सर्च ट्रैफिक में बदलाव के बीच, वेबसाइट्स को अपने कंटेंट को अधिक प्रासंगिक और Useful बनाने के लिए निरंतर प्रयास करना होगा.
लेखक न्यूज 18 लैंग्वेज में ओरिजनल वीडियो एडिटर हैं। यह आर्टिकल उनके लिंकडन वॉल से लिया गया है।
Comments