मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश की पत्रकारिता में पिछले एक दशक से अपनी सशक्त और निष्पक्ष पहचान बना चुके समाचार पत्र “समाचार ग्रह” ने इंदौर में अपने 10 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव भव्य तरीके से मनाया। इस अवसर पर आयोजित “एम.पी. अचीवर्स अवॉर्ड 2025” में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया।
इस गरिमामय आयोजन में मुख्य अतिथि कैलाश विजयवर्गीय रहे.. और विशेष अतिथि के रूप में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, डीएचएल इंफ्राबुल्स से संतोष सिंह, योगेंद्र महंत तथा समाजसेवा से जुड़ी डॉ. दीप्ति सिंह हाडा उपस्थित रहीं।
अतिथियों ने “समाचार ग्रह” के इस प्रयास को सराहते हुए कहा कि यह आयोजन पत्रकारिता से आगे बढ़कर समाज में प्रेरक वातावरण बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
समारोह में मंच पर कई प्रतिष्ठित हस्तियों का सम्मान हुआ। वरिष्ठ पुजारी अशोक भट्ट (खजराना मंदिर), प्रख्यात कार्टूनिस्ट गोविन्द लाहोटी और वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा (न्यूज़ 24) को उनकी सेवाओं और योगदान के लिए विशेष सम्मान दिया गया।
वहीं फिल्म जगत से जुड़े अभिनेता क्षितिज पंवार को “किशोर कुमार एम.पी. अचीवर्स अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया। नगर निगम इंदौर के एम.आई.सी. सदस्य माननीय मनीष शर्मा (मामा जी) को “सम्राट विक्रमादित्य एम.पी. अचीवर्स अवॉर्ड” प्रदान किया गया।
इसी क्रम में महिला नेतृत्व और सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय को “राजमाता विजयराजे सिंधिया एम.पी. अचीवर्स अवॉर्ड” से नवाजा गया।
पत्रकारिता और समाजसेवा में योगदान के लिए सुश्री सोनाली यादव को सम्मानित किया गया, जबकि शिक्षा जगत से असिस्टेंट प्रोफेसर वंदना जोशी और स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सुश्री विनीता कोठरी (एम.डी., सेंट्रल लैब) को “लोकमाता अहिल्या बाई एम.पी. अचीवर्स अवॉर्ड” से सम्मान प्राप्त हुआ।
इसके अलावा समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कई प्रेरक व्यक्तित्वों को भी सम्मान दिया गया। इनमें वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा (हिंदुस्तान मेल), श्री विशाल जैन (सेल्स मैनेजर, ओमेक्स), कराटे चैंपियन समर सिंह ठाकुर, उद्यमी शीला रजक, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. शिव दयाल बर्डे, सामाजिक संस्था ‘परोपकारार्थ इंद शरीरं’ के संदीप शुक्ला एवं संदीप गुप्ता, तथा देवी अहिल्या एम्यूजमेंट इंदौर के नरेश लश्करी शामिल रहे। योग क्षेत्र में योगदान के लिए योग मास्टर राज राजोले को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों और प्रतिभागियों ने कहा कि “समाचार ग्रह” न केवल समाचारों का दायित्व निभा रहा है बल्कि समाज में सकारात्मक योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सामने लाकर उन्हें पहचान और सम्मान देने का कार्य कर रहा है। यह पहल निश्चित रूप से प्रदेश की प्रतिभाओं को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेगी
Comments