Breaking News

किसान आंदोलन समाप्ति के एक महीने बाद भी कई ट्रेनें बेपटरी

राष्ट्रीय            May 23, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

किसान आंदोलन के कारण एक महीने तक ट्रेनों की समय सारणी बेपटरी हो गई थी। पंजाब और जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जा रहा था। एक महीने के बाद 20 मई को किसान आंदोलन समाप्त हो गया, लेकिन ट्रेनों की चाल में कोई सुधार नहीं हुआ।

पंजाब के शम्भू बॉर्डर पर किसान आंदोलन खत्म होने के बाद भी ट्रेनों की चाल में सुधार नहीं हो रहा है। ट्रेनें अब भी भीषण गर्मी के बीच यात्रियों को 12-13 घंटे तक इंतजार करा रही हैं। जम्मू की ओर से आने वाली ट्रेनों की समय सारणी ज्यादा बिगड़ रही है। विशेष ट्रेनों का भी बुरा हाल है।

किसान आंदोलन के कारण एक महीने तक ट्रेनों की समय सारणी बेपटरी हो गई थी। पंजाब और जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जा रहा था। एक महीने के बाद 20 मई को किसान आंदोलन समाप्त हो गया, लेकिन ट्रेनों की चाल में कोई सुधार नहीं हुआ। बुधवार और गुरुवार को 20 से ज्यादा ट्रेनों ने यात्रियों को इंतजार कराया।

ये ट्रेनें आईं देरी से

15098 अमरनाथ एक्सप्रेस 12 घंटे, 05655 जम्मूतवी-गुवाहटी विशेष ट्रेन 13 घंटे, 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 11 घंटे, 15120 देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस, 05006 अमृतसर-गोरखपुर विशेष ट्रेन पांच घंटे, 05301 मऊ-आनंद विहार विशेष ट्रेन छह घंटे, 04009 जोगबनी-आनंद विहार विशेष ट्रेन चार घंटे, 04067 दरभंगा-दिल्ली जंक्शन विशेष ट्रेन 10 घंटे, 13152 कोलकाता एक्सप्रेस दो घंटे, 13010 दून एक्सप्रेस दो घंटे, 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक घंटे, 15910 अवध असम एक्सप्रेस एक घंटे, 04312 देहरादून-हावड़ा विशेष ट्रेन दो घंटे, 12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस दो घंटे, 14242 नौचंदी एक्सप्रेस , 12340 लखनऊ एसी सुपरफास्ट एक घंटे, 13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस, 12232 चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट, 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस, 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस भी एक-एक घंटे की देरी से बरेली आईं।

रसुइया और पितांबरपुर के बीच ओएचई लाइन फेल, आउटर पर रोकी गई त्रिवेणी एक्सप्रेस

तकनीकी कारणों से ओएचई लाइन फेल होने के कारण त्रिवेणी एक्सप्रेस को आउटर पर 45 मिनट तक रोकना पड़ा। इसके पीछे आ रहीं राज्यरानी, कोलकाता और अवध-असम एक्सप्रेस भी प्रभावित हुईं। बृहस्पतिवार को 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 11:10 बजे बरेली सिटी स्टेशन पर पहुंची थी। यहां से चलने के बाद ट्रेन जंक्शन आ रही थी। इसी दौरान रसुइया और पितांबरपुर स्टेशन के बीच किसी तकनीकी कारण से ओएचई लाइन में आपूर्ति ठप हो गई। इससे त्रिवेणी एक्सप्रेस को आउटर पर रोक दिया गया। इसके पीछे आ रही 22454 मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस, 13152 कोलकाता एक्सप्रेस और 15910 अवध असम एक्सप्रेस भी प्रभावित हो गई। 30 मिनट के बाद ओएचई लाइन की तकनीकी खराबी दूर करने के बाद आपूर्ति चालू की जा सकी। इसके बाद इन ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। एक मालगाड़ी को भी एक घंटे तक कैंट स्टेशन पर रोकना पड़ा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments