मल्हार मीडिया ब्यूरो।
राजस्थान के जयपुर के एसएमएस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भीषण आग लगने से पहले से ही गंभीर रूप से घायल 8 मरीजों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, 5 मरीजों के गंभीर रूप से झुलसने की भी खबर है।
इस भयावह हादसे को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी दुख व्यक्त किया है। सीएम ने घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की तो वहीं मृतकों को लेकर दुख व्यक्त किया है।
इस घटना पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दुख व्यक्त करते हुए पोस्ट लिखा कि, जयपुर के अस्पताल में हुई दुर्घटना में लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
गौरतलब है कि रविवार रात को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में अचानक भीषण आग लग गई। आग आईसीयू वार्ड से अचानक भड़की, जिसने कुछ ही मिनटों में अस्पताल के बड़े हिस्से में धुआं भर दिया।
जिसके चलते मरीजों, स्टाप और अटेंडेंट्स के लिए अस्पताल में दम घुटने की स्थिति बन गई। जैसे तैसे अस्पताल स्टाफ ने मरीजों को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग ने बेकाबू रूप धारण कर लिया।
8 मरीजों की मौत, 5 गंभीर झुलसे
हालिया अपडेट के अनुसार, घटना में 8 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। जबकि, पांच मरीज गंभीर रूप से झुलस चुके हैं। घटना की जानकारी मिलते ही राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और विधायक बालमुकुंदाचार्य अस्पताल पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के लिए समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, इस अग्निकांड की जांच के लिए शासन स्तर पर 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। FSL की टीम मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठे किए।
हादसे के बाद सोमवार देर शाम सरकार ने SMS हॉस्पिटल अधीक्षक और ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज को हटा दिया। साथ ही एक्सईएन निलंबित को निलंबित किया है। फायर सेफ्टी कंपनी पर FIR दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर बोले- हादसे का शिकार मरीज वेंटिलेटर पर थे। उन्हें वेंटिलेटर पर से हटाया जाता तो वैसे ही उनके साथ हादसा होने की आशंका थी।
सरकार की ओर से देर शाम मृतक आश्रितों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई।
Comments