सरकार की घोषणा एमएसपी पर फसल खरीदी जाएगी

राष्ट्रीय            Dec 06, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

किसानों के दिल्ली कूच के एलान के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को राज्यसभा में बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों की सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन (एमएसपी) मूल्य पर खरीदेगी। यह मोदी की गारंटी है। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने पूर्ववर्ती कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पर भी निशाना साधा।

राज्यसभा में पूरक प्रश्नों के जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसानों की सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदा जाएगा। यह मोदी सरकार है और मोदी की गारंटी को पूरा करने की गारंटी है।

राज्यसभा में शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर भी खूब बरसे। उन्होंने कहा कि जब दूसरी तरफ के हमारे मित्र सत्ता में थे तो उन्होंने रिकॉर्ड पर कहा था कि वे एमएस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को स्वीकार नहीं कर सकते हैं। विशेषकर फसल की लागत से 50 प्रतिशत अधिक देने से मना कर दिया। मेरे पास इसका रिकॉर्ड है। चौहान ने अपने दावे के समर्थन में पूर्व कृषि मंत्री राज्य मंत्री कांतिलाल भूरिया, कृषि मंत्री शरद पवार और

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने (कांग्रेस) कभी किसानों का सम्मान नहीं किया। लाभकारी मूल्य के लिए किसानों की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया। मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि 2019 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को उपज लागत पर 50 प्रतिशत लाभ देकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गणना करने का फैसला किया है।

शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि केंद्र सरकार पहले से ही किसानों को लाभकारी मूल्य दे रही है। धान, गेहूं, ज्वार, सोयाबीन को तीन साल पहले से फसल लागत से 50 प्रतिशत ज्यादा पर खरीदा जा रहा है। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने एमएसपी पर शिवराज सिंह चौहान से विचार पूछे। इस पर उन्होंने कहा कि एमएसपी के बारे में मेरे विचार स्पष्ट हैं। हम 50 प्रतिशत से अधिक लाभ पर एमएसपी तय करेंगे और किसानों की उपज भी खरीदेंगे।

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते कभी एमएसपी पर फसल नहीं खरीदी। उस वक्त किसान खून के आंसू बहाते थे। मगर हम उच्च एमएसपी तय करेंगे और उसी पर खरीदेंगे। मेरे लिए किसान की सेवा भगवान की पूजा के समान है।

कृषि ऋण माफी पर क्या कहा?

राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कृषि ऋण माफी के बारे में पूछा तो शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार इसके बजाय किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। हम किसानों की आय बढ़ाने में विश्वास रखते हैं। इस दिशा में लगातार काम जारी है।

 

 

 


Tags:

shivraj-singh-chouahn

इस खबर को शेयर करें


Comments