Breaking News

आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी बोलीं किसी मंत्री से नहीं मिलना, सरकार को जो करना है कर ले

राष्ट्रीय            Oct 13, 2025


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

हरियाणा के दिवंगत आईपीएस वाई पूरण कुमार की आत्महत्या का मामला और पेचीदा हो गया है। उनकी पत्नी व वरिष्ठ आईएएस अमनीत पी कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने परिजनों के साथ बैठी हैं।

वह कह रही हैं कि उन्हें सरकार के किसी मंत्री से बात नहीं करनी। हमें हमारे हाल पर छोड़ दो। सरकार को वाई पूरण के साथ जो करना है, कर ले।

इसमें अमनीत कुमार के साथ उनके भाई भी बैठे दिख रहे हैं। वे कह रहे हैं कि तुम्हें किसी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है। पूरा परिवार और समाज आपके साथ है। परिवार का एक बोर्ड बनाओ, वही सारे फैसले लेगा।

यह वीडियो अमनीत पी कुमार के सेक्टर-24 स्थित आवास का है। वह उस जगह बैठी हैं, जहां लोग वाई पूरण को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति अमनीत पी कुमार की फोन पर किसी मंत्री से बात करवाना चाहता है।

इस दौरान उनके परिजन भी साथ बैठे हुए हैं। उनके तेवर देख कर लग रहा है कि सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से वे काफी खफा हैं।

गुस्से में अमनीत ने कहा कि 'वह किसी मंत्री से बात नहीं करेंगी।' अमनीत के साथ में एक व्यक्ति और बैठा है, जो कह रहा है कि हमारा बंदा चला गया, अब सरकार क्या करेगी।

यह वीडियो वायरल होने के बाद अमनीत कुमार के घर न तो रविवार को कोई मंत्री पहुंचा और न ही सोमवार को।

इससे पहले हरियाणा सरकार के वरिष्ठ मंत्री कृष्ण लाल पंवार व कृष्ण बेदी अमनीत पी कुमार को मनाने कई बार उनके घर पहुंचे थे। सोमवार व रविवार को हरियाणा सरकार के सिर्फ राजनीतिक लोग पहुंचे हुए थे।

 


Tags:

haryana-adgp-pooran-kumar malhaar-media pooran-kumar-wife-amanpreet

इस खबर को शेयर करें


Comments