मल्हार मीडिया भोपाल।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन राज्य की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
इससे पहले पीएम मोदी ने यहां स्कूली बच्चों से संवाद भी किया। इस ट्रेन में 200 से ज्यादा बच्चे विदिशा तक रवाना हुए।
इस हाईस्पीड ट्रेन के साथ ही प्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गई। यह देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन है।
यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलेगी।
रानी कमलापति स्टेशन पर केंद्रीय रेल मंत्रीअश्विनी वैष्णव, राज्यपाल मंगु भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।
ट्रेन की रवानगी के पश्चात पीएम मोदी ने यहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने सबसे पहले इंदौर हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनके स्वजन के प्रधानमंत्री ने कहा कि ये ट्रेन गुलामी की मानसिकता से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते हुए भारत का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री ने कहा, मैंने ट्रेन में बच्चों से बात की, उनके भीतर इस ट्रेन को लेकर उमंग देखने योग्य थी। इस हाईस्पीड ट्रेन के साथ ही प्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गई। यह देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज मध्यप्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है। वंदे भारत एक्सप्रेस से भोपाल और दिल्ली के बीच का सफर और तेज हो जाएगा। ये ट्रेन प्रोफेशनल्स के लिए, नौजवानों के लिए, कारोबारियों के लिए नई सुविधा लेकर आएगी।
भारत अब नई सोच, नई अप्रोच के साथ काम कर रहा है। बीते नौ वर्षों से हमारा निरंतर ये प्रयास है कि भारतीय रेल दुनिया का श्रेष्ठ नेटवर्क बने।
आज रेलवे में कैसे आधुनिकीकरण हो रहा है इसका एक उदाहरण विद्युतीकरण का काम भी है। आज आप आए दिन सुन रहे हैं कि देश के किसी न किसी हिस्से में रेलवे नेटवर्क का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है।
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'पहले सांसद चिट्ठी लिखते थे कि ट्रेन इस स्टेशन पर रूकने की व्यवस्था हो, यहां रोकी जाए, वहां रोकी जाए. यही आता था। आज मुझे गर्व है कि जब सांसद चिट्ठी लिखते हैं और मांग करते हैं कि हमारे यहां भी ‘वंदे भारत ट्रेन’ जल्दी से जल्दी चालू हो।' उन्होंने कहा कि आज रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण किया जा रहा है। देश के 6,000 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा दी जा रही है। भारत के 900 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाने का काम पूरा हो चुका है।
इससे पूर्व सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि जब प्रधानमंत्री पहली बार आए थे, तब हबीबगंज का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया गया था और आज वह वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बन गया है। इस बार प्रधानमंत्री वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे रहे हैं। आज मध्यप्रदेश के सौभाग्य के सूर्य का फिर से उदय हुआ है।
क्या होगा रूट और कितना लगेगा समय?
यह ट्रेन दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी। वंदे भारत ट्रेन सुबह 5.55 बजे रानी कमलापति स्टेशन से चलकर दोपहर 1.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
वहीं दोपहर 2.45 बजे दिल्ली से चलकर और रात 10.35 पर भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इस दौरान इसको 7 घंटे 50 मिनट का समय लगेगा। इससे पहले अन्य ट्रेनें 10 से 11 घंटे लेती थीं।
वंदे भारत ट्रेन शनिवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलेगी।
प्रापत जानकारी के अनुसार AC चेयर के लिए निजामुद्दीन (दिल्ली) से रानी कमलतापति रेलवे स्टेशन (भोपाल) जाने के लिए 1665 रुपये का किराया रखा गया है।
जबकि एग्जिक्यूटिव AC चेयर कार के लिए निजमुद्दीन से भोपाल जाने के लिए 3120 रुपये का टिकट लेना होगा।
Comments