Breaking News

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री आईपीएस को धमकाया, फिर सफाई दी

राष्ट्रीय            Sep 05, 2025


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का एक महिला आईपीएस को फोन पर धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद से अजित पवार की चौतरफा आलोचना हो रही है। विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है। जबकि इस घटना पर सफाई देते हुए अजीत पवार की सफाई भी सामने आई है।

सोलापुर जिले में चार सितंबर को घटी एक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सादे कपड़ों में एक महिला आईपीएस अधिकारी राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से फोन पर बात करती दिखाई दे रही है। उपमुख्यमंत्री पवार अधिकारी को अपना परिचय देते हुए कार्रवाई रोकने का आदेश दे रहे हैं, और महिला अधिकारी उन्हें अपने फोन पर सीधे कॉल करने को कहती दिखाई दे रही है।

दोनों की बातचीत में अजित पवार यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि तुम्हारी इतनी हिम्मत हो गई है कि मुझे नहीं पहचान रही हो। मैं तुमपर कार्रवाई करूंगा। फिर अजीत पवार अधिकारी से उसका नंबर लेकर सीधे उसके नंबर पर वीडियो कॉल करके उससे बात करते हैं। वास्तव में उक्त पुलिस अधिकारी अंजना कृष्णा को सूचना मिली थी कि करमाला तहसील के कुर्डू गांव में कुछ ग्रामीण अवैध रूप से बजड़ी-रोड़ी निकालने का काम कर रहे हैं।

यह सूचना मिलते ही वह अपनी एक छोटी टीम के साथ उक्त स्थान पर पहुंच गईं और यह कार्रवाई रोकने को कहा। तब बजड़ी-रोड़ी निकालनेवाले ग्रामीणों में से एक व्यक्ति ने सीधे उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को फोन लगा दिया। अजीत पवार एवं आईपीएस अंजना कृष्णा के बीच हुई बहस उसके बाद का ही घटनाक्रम है।

यह बातचीत वायरल होने के बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार की चौतरफा आलोचना हो रही है। विपक्षी दल शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत ने इस घटना की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि वायरल वीडियो में सुनाई दे रही बातचीत से स्पष्ट है कि उपमुख्यमंत्री चोरों का बचा रहे हैं। इसके बाद अजीत पवार को अपने पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है। उन्हें पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए।

सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया ने भी अजित पवार के त्यागपत्र की मांग की है। इस घटना के बाद पुलिस विभाग ने कुर्डू गांव में अवैध रूप से बजड़ी-रोड़ी निकाल रहे करीब एक दर्जन लोगों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। इनमें वह राकांपा का वह कार्यकर्ता भी शामिल है, जिसने गांव में आईपीएस अधिकारी के आने के बाद उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को फोन लगाया था।

दूसरी ओर इस घटना पर अजित पवार ने सफाई देते हुए कहा है कि उनका उद्देश्य किसी सरकारी अधिकारी के काम में हस्तक्षेप करना नहीं था। मैं नहीं चाहता था कि वहां स्थिति बिगड़े। वहां शांति बनाए रखने के लिए मैंने अधिकारी से बात की थी।

अजित पवार की पार्टी राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने अजीत पवार का बचाव करते हुए कहा है कि यदि उपमुख्यमंत्री किसी अधिकारी को किसी सार्वजनिक काम के लिए फोन करते हैं, तो इसमें गलत क्या है ? जनता दरबार में भी तो मंत्री अफसरों को सीधे बुलाकर काम करने को कहते हैं।अंजना कृष्णा केरल के तिरुवनंतपुरम से ताल्लुक रखती हैं। बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आने वाली अंजना कृष्णा के पिता का टेक्सटाइल बिजनेस है। उनकी मां लोकल कोर्ट में टाइपिस्ट हैं। अंजना की पढ़ाई तिरुवनंतपुरम के पूजापुरा उपनगर स्थित सेंट मैरीज़ सेंट्रल स्कूल से हुई है। उन्होंने एनएसएस कॉलेज से गणित में बी.एससी. किया है।

अंजना कृष्णा का रुझान यूपीएसी में था और उन्होंने 355वीं रैंक हासिल कर अपना सपना पूरा कर लिया। अजित पवार के साथ हुई बातचीत ने उन्हें अचानक नेशनल मीडिया की सुर्खियों में ला दिया। सोलापुर में जब वह अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही थीं, तो किसी एनसीपी कार्यकर्ता ने सीधा अजित पवार को फोन मिलाकर उन्हें थमा दिया।

अंजना कृष्णा पवार को पहचान नहीं पाईं और उन्हें अपने नंबर पर कॉल करने को कहा। इस पर पवार भड़क गए और कहा कि ‘क्या मुझे तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए? क्या तुममें इतनी हिम्मत है? अपना नंबर दो, मैं वीडियो कॉल कर रहा हूँ। तुम मुझे वीडियो कॉल पर पहचान लोगी, है ना?’ इसके बाद पवार और अंजना कृष्णा के बीच बात हुई, जिसमें उन्होंने कार्रवाई रोकने को कहा।

 


Tags:

ajit-pawar malhaar-media maharashtra-deputy-chief-minister

इस खबर को शेयर करें


Comments