Breaking News

आंतरिक मामलों में भारत के दखल पर पाक ने संयुक्त राष्ट्र में दिया डोजियर

राष्ट्रीय            Jan 07, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
पाकिस्तान ने अपने आतंरिक मामलों में कथित तौर पर भारत के दखल को लेकर एक डोजियर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को सौंपा। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोदी ने पाकिस्तान से इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि डोजियर के साथ पाक प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज का एक पत्र भी सौंपा गया है। इसमें बलूचिस्तान में गिरफ्तार भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का भी जिक्र किया गया है। गौरतलब है कि अजीज पहले ही एक संसदीय समितित के समक्ष स्वीकार कर चुके हैं कि भारत के खिलाफ लगाए गए आरोप महज बयानों पर आधारित हैं और कोई पुख्ता सबूत नहीं है।

डोजियर के साथ भेजे गये पत्र में अजीज ने दावा किया कि ‘बलूचिस्तान से भारतीय रॉ एजेंट कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी और पाकिस्तान को अस्थिर करने एवं आतंकी तत्वों को समर्थन देने में संलिप्तता की बात स्वीकार करने वाले उसके बयान ने ऐसी गतिविधियों में भारत की संलिप्तता के बारे में पाकिस्तान की ओर से लंबे समय से किये जा रहे दावे की पुष्टि कर दी।' अजीज ने यह भी दावा किया कि भारत संयुक्त राष्ट्र के चार्टर, आतंकवाद से निपटने के लिए सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और आतंकवाद पर अंतरराष्ट्रीय समझौतों का स्पष्ट उल्लंघन करते हुए इन गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।
पाकिस्तान का आरोप है कि जाधव वहां ‘विध्वंसक गतिविधियों' को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

भारत ने यह स्वीकार किया है कि जाधव नौसेना में कार्यरत रहा है लेकिन उसके और सरकार के बीच किसी भी संबंध की बात से इनकार किया है. अजीज ने पत्र में कहा कि पाकिस्तान के प्रति भारत के ‘शत्रुतापूर्ण इरादे' उसके राजनीतिक एवं सैन्य नेतृत्व के हालिया बयानों में भी दिखाई दिये। अजीज ने दावा किया कि पाकिस्तान ने आतंकवाद से निपटने के वैश्विक प्रयासों में एक बड़ा योगदान दिया है और आतंकवाद के खिलाफ अपनी घरेलू लड़ाई में अच्छी खासी प्रगति है। अजीज ने महासचिव और संयुक्त राष्ट्र की संबंधित संस्थाओं से अपील की कि वे पाकिस्तान की ओर से साझा की गयी जानकारी को देखते हुए इस मामले पर गंभीरता से गौर करें और ‘भारत को अंतरराष्ट्रीय नियमों का साफ उल्लंघन करने वाली और क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शांति-सुरक्षा पर खतरा पैदा करने वाली ऐसी गतिविधियों में शामिल होने से रोकने में' एक भूमिका निभाएं।

एक पाकिस्तानी पत्रकार ने डुजैरिक से पूछा कि क्या नये महासचिव भारत और पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बारे में भारतीय अधिकारियों से बात करेंगे? तो प्रवक्ता ने जवाब में कहा कि उनके पास ‘अपनी मौजूदा नीति में कुछ भी नया जोड़ने के लिए नहीं है। लेकिन यदि कुछ भी बदलाव होता है तो हम आपको बताएंगे।' पाकिस्तान के विदेश विभाग ने कहा, ‘पाकिस्तान भारत समेत अपने सभी पडोसियों के साथ शांति चाहता है। उसका मानना है कि हमारी जनता के लिए आर्थिक विकास और समृद्धि के साझा लक्ष्य क्षेत्रीय सहयोग, संघर्षों के समाधान और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान से अच्छी तरह हासिल किए जा सकते हैं।

विदेश विभाग ने कहा, ‘हालांकि इसके साथ-साथ पाकिस्तान अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा दृढता के साथ करेगा और उसकी सुरक्षा पर आने वाले किसी भी खतरे से निपटने के लिए सभी जरुरी कदम उठाएगा।'



इस खबर को शेयर करें


Comments