मल्हार मीडिया ब्यूरो।
दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं। एक ओर जहां 20 अक्टूबर सोमवार को भोपाल मंडल के सभी आरक्षण केंद्र (पीआरएस) सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे, वहीं दूसरी ओर अतिरिक्त यात्री भार को संभालने के लिए तीन जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने जानकारी दी कि दीपावली के दिन यानी सोमवार को आरक्षण केंद्र रविवार की तरह सीमित अवधि (सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक) तक खुले रहेंगे, ताकि यात्रियों को त्योहारी दिन भी टिकट प्राप्त करने में असुविधा न हो।
वहीं, अनारक्षित टिकट काउंटर नियमित रूप से पहले की तरह चालू रहेंगे। रेलवे ने यात्रियों को प्रोत्साहित किया है कि वे IRCTC की वेबसाइट या रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप के माध्यम से 24x7 टिकट बुकिंग सेवा का लाभ लें और स्टेशन पर भीड़ से बचें।
रेल प्रशासन द्वारा दीपावली एवं छठ महापर्व के मद्देनजर भोपाल मंडल होकर गुजरने वाली तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन ट्रेनों का उद्देश्य लंबी दूरी के यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देना है।
रानी कमलापति - दानापुर - रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 01667: रानी कमलापति से दानापुर तक हर शनिवार और मंगलवार को दोपहर 2:25 बजे प्रस्थान, अगले दिन 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01668: दानापुर से रानी कमलापति के लिए हर रविवार और बुधवार को सुबह 11:00 बजे प्रस्थान, अगले दिन 8:55 बजे पहुंचेगी।
-मुख्य ठहराव: नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, बक्सर, आरा आदि।
रीवा - डॉ. अंबेडकर नगर - रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
-गाड़ी संख्या 01704: रीवा से डॉ. अंबेडकर नगर के लिए हर शनिवार रात 10:20 बजे प्रस्थान, अगले दिन दोपहर 3:05 बजे पहुंचेगी।
-गाड़ी संख्या 01703: डॉ. अंबेडकर नगर से रीवा के लिए हर रविवार रात 9:20 बजे प्रस्थान, अगले दिन दोपहर 1:30 बजे रीवा पहुंचेगी।
-मुख्य ठहराव: सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, देवास, सीहोर, पिपरिया, गाडरवारा, नर्मदापुरम आदि।
रीवा - हडपसर - रीवा एक फेरे की स्पेशल ट्रेन
-गाड़ी संख्या 01751: रीवा से हडपसर के लिए 26 अक्टूबर को सुबह 6:45 बजे प्रस्थान, अगले दिन सुबह 5:00 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01752: हडपसर से रीवा के लिए 27 अक्टूबर को सुबह 6:40 बजे प्रस्थान, अगले दिन सुबह 6:25 बजे रीवा पहुंचेगी।
-मुख्य ठहराव: सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, मनमाड, दौड़, बेलापुर, अहिल्यानगर जंक्शन आदि।
रेलवे की अपील
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय से अपनी यात्रा की योजना बनाएं, स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ से बचें और डिजिटल सेवाओं का अधिकतम उपयोग करें। साथ ही, सभी से आग्रह किया गया है कि वे यात्रा के दौरान सुरक्षा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। यात्री इन विशेष ट्रेनों की टाइमिंग, ठहराव और सीट उपलब्धता की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर विज़िट कर सकते हैं या NTES ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। सभी ट्रेनों की बुकिंग IRCTC वेबसाइट और ऐप के माध्यम से की जा सकती है।
Comments