Breaking News

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में इंडिया गठबंधन की रैली 31 को

राष्ट्रीय            Mar 24, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में विपक्षी INDIA गठबंधन ने रामलीला मैदान में रैली करने का ऐलान किया है. इंडिया गठबंधन की यह मेगा रैली 31 मार्च को सुबह 10 बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें विपक्ष के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. रामलीला मैदान में होने वाली इस रैली विपक्षी दलों के शक्ति प्रदर्शन की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है.

आप के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने यह ऐलान करते हुए कहा, ‘जो लोग संविधान से मोहब्बत करते हैं, सभी के दिलो में आक्रोश है. एक-एक करके पूरे विपक्ष को खत्म करने के लिए षड्यंत्र करके धमका रहे हैं या तो अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं.

झारखंड के सीएम (हेमंत सोरेन) को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा बंगाल में ममता बनर्जी, बिहार में तेजस्वी यादव और देश के अलग-अलग हिस्सों में INDIA गठबंधन के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल जी की गिरफ्तारी के विरोध ना सिर्फ आम लोग, बल्कि पूरा विपक्ष एक साथ खड़ा हुआ है. पूरा विपक्ष इकट्ठा हो रहा है. आज एक सीएम को गिरफ्तार किया जा सकता है तो किसी भी व्यापारी को किसी भी आम आदमी को खाते सील कर सकते हैं.’

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को उनके आधिकारिक आवास पर तलाशी के बाद मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया है.

वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि 31 मार्च की महारैली सिर्फ राजनीतिक नहीं होगी बल्कि देश के लोकतंत्र को बचाने, केंद्र के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने का आह्वान करेगी.

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments