Breaking News

सारनाथ एक्सप्रेस का रूट अचानक बदला, यात्रियों का हंगामा

राष्ट्रीय            Feb 17, 2025


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

प्रयागराज महाकुंभ में बढ़े श्रद्धालुओं और ट्रेनों में जगह न मिल पाने के बीच रूट बदलने से अब यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। सोमवार 17फरवरी की सुबह दुर्ग से चलकर कटनी जंक्शन होते हुए प्रयागराज के रास्ते बनारस होते हुए छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस के रूट में अचानक परिवर्तन कर दिया गया।

ट्रेन मुख्य स्टेशन की जगह मुड़वारा स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। सुबह कटनी स्टेशन से ओहोए रिजर्वेशन कराकर यात्रा कर रहे लोगों के मोबाइल पर मैसेज आया और ट्रेन को मुड़वारा से बीना होते हुए कानपुर से बनारस रवाना करने की सूचना दी गई।

ट्रेन में प्रयागराज जाने के लिए छत्तीसगढ़ से आए हजारों श्रद्धालु भड़क गए और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया व नारेबाजी शुरू कर दी। रेल पुलिस व अधिकारियों ने लोगो को समझाने का प्रयास किया।

मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बना था और लोग नारेबाजी कर रहे थे इसी बीच ट्रेन को ग्रीन सिग्नल दे दिया गया, लेकिन यात्रियों ने जंजीर खींचते हुए ट्रेन रोक दी।यात्रियों को बताया गया कि प्रयागराज में भीड़ की वजह से सारनाथ एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया, जिससे यात्री खासे परेशान हुए।

सारनाथ के बाद गोंदिया का बदला रूट

सारनाथ एक्सप्रेस के बाद गोंदिया- बरौनी एक्सप्रेस को भी मुख्य स्टेशन कटनी ले जाने की जगह मुड़वारा स्टेशन भेजा गया। इसमें भी प्रयागराज जाने वाले यात्री बड़ी संख्या में सवार थे। उन्हें भी मैसेज के माध्यम से ट्रेन के मुड़वारा होते हुए बीना- कानपुर से रवाना करने की सूचना दी गई थी।

इसके चलते यात्री परेशान रहे और प्रयागराज जाने के लिए मुख्य स्टेशन पहुंचे। जिसके चलते कटनी जंक्शन में भी यात्रियों का दबाव एकदम से बढ़ गया और रेल पुलिस के साथ-साथ कोतवाली पुलिस को भी मोर्चा संभालना पड़ा।

 


Tags:

malhaar-media pryagraj-mahakumbha route-divert-of-sarnath-express katni-junction

इस खबर को शेयर करें


Comments