Breaking News

सुशांत सिंह मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल, मौत की वजह आत्महत्या

पेज-थ्री            Mar 22, 2025


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। पीटीआई के हवाले से सामने आई इस रिपोर्ट में सीबीआई ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर लगे सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों में दोषी नहीं पाया। CBI की आखिरी रिपोर्ट में सुशांत की मौत की असल वजह सुसाइड ही बताया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है, जो अब यह तय करेगी कि रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या एजेंसी को आगे की जांच का आदेश दिया जाए।

14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा में अपने घर में मृत पाए गए थे। उनकी मौत को पहले आत्महत्या माना गया, लेकिन बाद में कई सवाल उठे। इसके चलते 6 अगस्त 2020 में सीबीआई ने इसकी जांच शुरू की। अपनी जांच में सीबीआई ने सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और एक्टर से जुड़े कई करीबी लोगों के बयान दर्ज किए।

एक्टर के मेडिकल रिकॉर्ड भी खंगाले गए। एम्स के फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने सीबीआई को अपनी रिपोर्ट में कहा कि सुशांत की मौत में 'जहर या गला घोंटने' जैसे दावों के कोई सबूत नहीं मिले। अब 4 साल 6 महीने 15 दिन बाद CBI ने फाइनल क्लोजर रिपोर्ट फाइल की।

इन दो मामलों पर CBI ने की जांच

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया था। इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस पर धोखाधड़ी और पैसों में हेरफेर करने के भी आरोप लगाए थे।

रिया चक्रवर्ती ने भी शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें उन्होंने सुशांत के परिवार पर मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट अब कोर्ट के सामने है। यह कोर्ट पर निर्भर करता है कि वह इस नतीजे से सहमत होती है या फिर जांच को आगे बढ़ाने का निर्देश देती है। सुशांत के फैंस लंबे समय से इस केस में सच जानने की मांग कर रहे हैं।

 

 


Tags:

malhaar-media sushant-singh-rajput death-case-sucide closure-report-filed

इस खबर को शेयर करें


Comments