Breaking News

ऑपरेशन सिंदूर पर बोली कांग्रेस, सेना पर गर्व सरकार को हमारा समर्थन

राजनीति            May 07, 2025


 मल्हार मीडिया ब्यूरो।

भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान और पीओके में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। इस हमले में पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों में छिपे करीब 90 आतंकी मारे गए हैं। भारतीय सेना ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि कैसे भारत ने इस एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इस बीच पीएम मोदी ने कैबिनेट की बैठक की। वहीं पूरी स्थिति की जानकारी राष्ट्रपति मुर्मू को दी है। जानिए हर बड़े अपडेट्स।

कल होने वाली सर्वदलीय बैठक पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हम इसमें शामिल हो रहे हैं। राहुल गांधी ने साफ कहा है कि हम इसमें शामिल हो रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "यह देश का मामला है। हम शुरू से कह रहे हैं कि हमें एकजुट होना होगा। वे देशहित में कोई भी बैठक बुलाएं, हमारे लोग उसमें शामिल होंगे और अपनी बात रखेंगे।"

चीन में भारत के पूर्व राजदूत गौतम बंबावले ने कहा, "यह (प्रतिक्रिया की संभावना) कुछ ऐसा है जिस पर पाकिस्तान के लोगों, सरकार और सेना को फैसला करना है। लेकिन मेरा मानना है कि भारत ने जो कदम उठाया है वह कोई बड़ा कदम नहीं है, लेकिन हम इंतजार करेंगे और देखेंगे। अगर दूसरी तरफ से कोई प्रतिक्रिया होती है, तो मुझे यकीन है कि भारत भी उसी के अनुसार जवाब देगा।"

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकियों के नौ ठिकानों को तबाह कर दिया। एनएसए अजीत डोभाल ने अमेरिका, रूस, चीन और सऊदी अरब समेत कई देशों के अपने समकक्षों को इस कार्रवाई से अवगत कराया। डोभाल ने स्पष्ट किया कि यह कदम आतंकवाद के खिलाफ उठाया गया है। पढ़िए पूरी खबर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी में इस ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई। कांग्रेस पार्टी का पूरा समर्थन सरकार के साथ है। हमारी सेना को कांग्रेस पार्टी की तरफ से पूरा सपोर्ट है।

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, "कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से बात करके अच्छा लगा। सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया पर चर्चा हुई।"

भारत ने पाकिस्तान के भीतर आतंकी ठिकानों का खात्मा किया है। इसके बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इस बीच भारत ने पाकिस्तान बॉर्डर पर सभी एयर रूट्स को बंद किया है। भारत किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, "भारत के वीर जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकी हमले का जवाब दिया और 9 आतंकी स्थानों पर हमलाकर आतंकवादी का निपात कर दिया..."

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अनौपचारिक आपातकालीन बैठक में शामिल हुए।

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने सीमावर्ती क्षेत्रों की मौजूदा स्थिति पर अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।

 


Tags:

malhaar-media mallikarjun-kharge operation-sindoor rahul-gandhi indian-national-congress cwc-meeting-congress

इस खबर को शेयर करें


Comments