Breaking News

जीतू पटवारी का सवाल सरकार ने लाल डायरी क्यों छुपाई

राजनीति            Feb 14, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

तीन दिन पहले 21 साल पुराने मामले में विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष कटारे पर की गई एफआईआर मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी शुक्रवार को प्रेसवार्ता में सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि द्वेश की राजनीति की जा रही है।

70 साल की माता, बहू पर FRI की गई है क्योंकि हेमंत कटारे लगातार सरकार को सच का आइना दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश का चेहरा कलंकित किया, क्रप्शन के नए-नए विधा निकली गई। विपक्ष ने अपनी भूमिका निभाते हुए सरकार का 100 फीसदी सहयोग किया।सरकार के काम करने का तरीका नीतियों की विपरीत है। 300 से ज्यादा वरिष्ठ अधिकारियों की लोकायुक्त में जांच चल रही है।

तीन दिन पहले 21 साल पुराने मामले में विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष कटारे पर FRI की है। द्वेष की राजनीति की जा रही है।

 पीसीससी चीफ ने कहा कि 70 साल की माता, बहू पर FRI की गई है क्योंकि हेमंत कटारे लगातार सरकार को सच का आइना दिखा रहे हैं। कहा- बीजेपी का चाल, चरित्र, चेहरा नफरत का, भ्रष्टाचार का है। हेमंत कटारे पर FIR की गई क्या ऐसा प्रदेश में एक ही केस है। अन्य पर कार्रवाई क्यों नहीं। हेमंत कटारे के साथ पूरी कांग्रेस चट्टान की तरह खड़ी है। तकनीकी सवाल यह है कि कटारे का मामला सिविल का है, क्रिमिनल केस कैसे किया, सरकार डराना चाहती है।

शर्मा मामले की लाल डायरी क्यों छिपाई

जीतू पटवारी ने कहा कि 20 हजार करोड़ की डकैती करने वाली सरकार ने सौरभ शर्मा मामले में लाल डायरी क्यों छिपाई। सरकार को शर्म आना चाहिए..कटारे के परिवार जनों पर भी करवाई करना बेहद शर्मनाक है। बीजेपी राजनीतिक मर्यादा का पालन करे। सारे मंत्री लूट में लगे है। यदि जांच हो तो एक भी मंत्री मंत्रालय में नहीं बैठ पाएगा। नल जल योजना में भारी धांधली की जा रही है। प्रदेश में एक जिले में 100 फीसदी काम नहीं हुआ है। सीएम समेत PHE मंत्री के गृह क्षेत्र में हालत गंभीर हैं। करोड़ों की धांधली की गई।

पटवारी ने कहा कि मै ऐलान करता हूं कि यदि कोई भी नल जल योजना के सरकारी दावों के आधार पर हमें काम का सबूत दे तो कांग्रेस इनाम देगी। जीआईएस को लेकर पटवारी ने कहा कि कांग्रेस को दिक्कत नहीं लेकिन दिखावा और काम में बहुत अंतर होता है। सरकार सिर्फ इवेंट कर रही है। कांग्रेस भी चाहती है प्रदेश विकास करें निवेश आए। पटवारी ने कहा कि PSC में सभी नियुक्ति में गड़बड़ियां है। सरकार ही ऐसा कर रही है। लगातार गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। जिस दिव्याग का वीडियो वायरल हुआ वो मैने नहीं देखा लेकिन सरकार को सभी गड़बड़ियों की जांच करना चाहिए।

 


Tags:

umang-singhar mp-pcc fir-against-leader-of-opposition

इस खबर को शेयर करें


Comments