Breaking News

केजरीवाल बोले, फिर सरकार बनी तो मनीष सिसोदिया होगे डेपुटी सीएम

राजनीति            Jan 26, 2025


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

दिल्ली के जंगपुरा में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में आ रही है। यह बात सब लोग कह रहे हैं कि एक दो सीट ऊपर नीचे हो सकती है लेकिन सरकार आप की ही आ रही है और हमारी सरकार में एक बार फिर मनीष सिसोदिया डिप्टी सीएम होंगे। अगर डिप्टी सीएम आपके इलाके का होगा तो सारे काम उनके एक फोन कॉल पर ही हो जाएंगे।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस-जिस को जीरो बिजली का बिल चाहिए, वे आप को वोट दें और जिसको महंगी बिजली का बिल चाहिए वे भाजपा को वोट दें। भाजपा ने घोषणा कर दिया है कि अगर उनकी सरकार आई तो वे जीरो बिजली के बिल, बिजली पर सब्सिडी बंद कर देंगे। वे मुफ्त बिजली के खिलाफ हैं।

मनीष सिसोदिया ने कहा, लोग अरविंद केजरीवाल को फिर से सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। मैं जंगपुरा के लोगों से आग्रह करना चाहता हूं कि अब जब पूरी दिल्ली अरविंद केजरीवाल को चुन रही है, तो उन्हें मुझे भी चुनना चाहिए ताकि मैं शिक्षा पर और अधिक काम कर सकूं और अरविंद केजरीवाल के विजन के साथ मिलकर काम कर सकूं। मैं जंगपुरा की बेहतरी के लिए काम करूंगा।

सिसोदिया ने कहा, अगर मैं विधायक बना तो अरविंद केजरीवाल के साथ कैबिनेट सदस्य और उपमुख्यमंत्री के तौर पर बैठूंगा। सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि जंगपुरा के लोग भी उपमुख्यमंत्री बनेंगे, क्योंकि जंगपुरा के किसी भी व्यक्ति का किसी भी सरकारी कार्यालय में एक कॉल ही किसी भी काम के लिए काफी होगा। किसी भी सरकारी कर्मचारी में इतनी हिम्मत नहीं होगी कि वह उपमुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र के किसी व्यक्ति का फोन न उठाए।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमें पिछले 10 सालों में जंगपुरा से बहुत प्यार और समर्थन मिला है। यही कारण है कि मैंने अपने सबसे प्रिय मनीष सिसोदिया को आप सभी को सौंप दिया है। वह मेरे सबसे प्रिय हैं। वह मेरे छोटे भाई हैं, मेरे 'सेनापति' हैं। हम जंगपुरा में विकास को कई गुना बढ़ाएंगे। हम उन सभी कार्यों को पूरा करेंगे जो रुके हुए हैं।

 


Tags:

aam-admi-party arvind-kejriwal manish-sisodia

इस खबर को शेयर करें


Comments