Breaking News

भागलपुर रोड शो में पीएम के साथ सिर्फ नीतिश कुमार

राजनीति            Feb 24, 2025


 मल्हार मीडिया ब्यूरो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा शुरू हो गया है. पीएम मोदी भोपाल से भागलपुर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी के स्वागत में सड़क के दोनों तरफ भारी भीड़ जुटी हुई है. पीएम मोदी ने रोड शो करने के बाद रैली को संबोधित किया.

पीएम मोदी सोमवार को भागलपुर में कई योजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन भी करेंगे. साथ ही 10 करोड़ किसानों को अकाउंट में किसान सम्मान निधि के पैसे भी देंगे. लेकिन, सोमवार को पीएम मोदी ने सभी को चौंका दिया.

पीएम मोदी के रोड शो में बीजेपी के दोनों डिप्टी सीएम नजर नहीं आए. बिहार के दोनों डिप्टी सीएम स्रमाट चौधरी और विजय सिन्हा मंच पर जरूर नजर आए, लेकिन पीएम मोदी और नीतीश कुमार के रोड शो के दौरान नजर नहीं आए. पीएम मोदी के साथ खुली जीप में सिर्फ नीतीश कुमार ही थे.

भागलपुर एयरपोर्ट से मंच स्थल तक पीएम मोदी के रोड-शो में नीतीश कुमार ही उनके साथ हाथ जोड़े खड़े थे. इस दौरान दोनों जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे.

इस दौरान बिहार भाजपा का न प्रदेश अध्यक्ष और न ही दोनों डिप्टी सीएम स्रमाट चौधरी और विजय सिन्हा नहीं थे.

जबकि, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम स्रमाट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ-साथ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तक भागलपुर में मौजूद हैं.

भाजपा के दोनों डिप्टी सीएम नहीं रहने से एक बार फिर से सियासी गलियारे में चर्चा शुरू हो गई है कि बिहार में भी हरियाणा, दिल्ली की तरह पीएम मोदी के चेहरे पर ही बीजेपी चुनाव लड़ेगी. या फिर नीतीश कुमार के नाम पर इस बार भी चुनाव लड़ा जाएगा?

नीतीश ही बिहार में एनडीए के नेता

हालांकि, इसमें कोई दो राय नहीं है कि बिहार एनडीए में नीतीश कुमार ही चेहरा हैं. पीएम मोदी ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी अकेले की मोर्चा संभाला था. हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत से उत्साहित बीजेपी बिहार के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार शाम पटना पहुंचने वाले हैं. नड्डा की बिहार भाजपा नेताओं की लगातार बैठक होने वाली है. अभी दो दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पटना में थे. भाजपा प्रवक्ताओं और नेताओं को क्या बोलना है औऱ किस ढंग से आऱजेडी नेताओं का जवाब देना है. इसको लेकर अगले कुछ दिनो में बैठक होने वाली है.

भाजपा  नहीं चाहती है कि बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार को नाराज किया जाए. इस वजह से बीजेपी ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि इस बार भी नीतीश कुमार के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा जब जेडीयू के साथ नहीं थे तो नीतीश कुमार पर सबसे ज्यादा आक्रामक रहा करते थे. शायद, बीजेपी आलाकमान नीतीश कुमार और उनके कोर वोटर्स को यह मैसेज दिया है कि बीजेपी का भी वही चेहरा हैं. ऐसे में अगर आरजेडी या विपक्षी पार्टियां नीतीश कुमार को लेकर कोई भ्रम फैलाता इससे पहले बीजेपी ने मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है. इसलिए स्रमाट चौधरी और विजय सिन्हा को पीएम मोदी के रोड शो से दूर रखा गया.

 


Tags:

nitish-kumar pm-modi bhagalpur-road-show bihar-bhagalpur

इस खबर को शेयर करें


Comments