Breaking News

शशि थरूर बोले मैं किसी से नहीं डरता, केरल में कोई गुट बनाने में दिलचस्पी नहीं

राजनीति            Nov 22, 2022


मल्हार मीडिया डेस्क।

 कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया, जिसके बाद वह अचानक चर्चा में आ गये.

थरूर ने अपने गृहराज्य केरल के मालाबार में यूडीएफ के सहयोगी आईयूएमएल के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और कहा कि उन्हें किसी से डर नहीं है.

साथ ही किसी को उनसे भी डरने की जरूरत नहीं है. शशि थरूर ने कहा, ‘मैं किसी से नहीं डरता और किसी को मुझसे डरने की कोई जरूरत नहीं है.'

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी केरल कांग्रेस में कोई गुट बनाने में दिलचस्पी नहीं है.

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर की टिप्पणी उन अटकलों के बीच महत्व रखती है जब केरल में कांग्रेस नेतृत्व का एक वर्ग उनके बढ़ते समर्थन और राज्य में पार्टी के भीतर ‘थरूर गुट' को बनाने को हवा दे रहा है.

गौरतलब है कि साल 2016 में कांग्रेस के हाथ से सत्ता चली गई थी. ऐसे में पार्टी के अंदर नया गुट बनने की बात शुरू हो गई थी. 

थरूर ने आगे कहा कि ऐसे समय में जब देश में विभाजनकारी राजनीति सक्रिय है, ऐसी राजनीति की जरूरत है, जो सभी को एक साथ लाए.

उन्‍होंने कहा कि यह प्रशंसनीय है कि आईयूएमएल ने हाल ही में चेन्नई, बेंगलुरु और मुंबई में भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए.

थरूर से मुलाकात के बाद थंगल ने कहा कि थरूर का उनके परिवार के साथ घनिष्ठ संबंध रहा है.

थंगल ने आगे कहा कि उन्हें सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, अवसरों पर आमंत्रित किया जाता है, इसलिए जब वह यहां थे तो वह हमसे मिलने आए.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह चाहते हैं कि थरूर केरल की राजनीति में सक्रिय रहें, उन्होंने कहा कि वह पहले से ही सक्रिय हैं. वह केरल से सांसद हैं.

मल्हार मीडिया ब्यूरो।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments