मल्हार मीडिया ब्यूरो।
संसद में बजट पर चर्चा के दौरान पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अभिषेक बनर्जी के एक बयान पर हंगामा हो गया.
अभिषेक बनर्जी ने बजट को जनविरोधी बताते हुए कहा कि ये दो सहयोगियों के लिए तैयार किया गया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुनावी नारों का जिक्र करते हुए भी सरकार को घेरा.
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने 2014 में सत्ता में आने से पहले अच्छे दिन का वादा किया था. लेकिन आने के बाद क्या किया. उन्होंने ग्लोबल हंगर इंडेक्स का जिक्र करते हुए कहा कि इन्होंने वास्तविक मुद्दों पर ध्यान दिया होता तो आज भारत 125 देशों की लिस्ट में 111 नंबर पर नहीं होता.
अभिषेक बनर्जी ने बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि ये कहा करते थे सबका साथ, सबका विकास. इनके विधायक कह रहे हैं- जो हमारे साथ, हम उनके साथ.
इसे इस फेल सरकार की फेल वित्त मंत्री ने बजट में भी प्रूव किया है. उन्होंने दलितों के खिलाफ अपराध के आंकड़े गिनाने के साथ ही कांवड़ यात्रा रूट पर दुकान मालिकों और स्टाफ के नाम बताने वाले आदेश को लेकर भी सवाल उठाए और सवालिया अंदाज में कहा कि यूपी में कौन सीएम है?
उन्होंने लोकसभा, राज्यसभा या किसी राज्य की विधानसभा में बीजेपी की ओर से मुस्लिम सदस्य का नाम बताने की चुनौती भी दी.
अभिषेक बनर्जी ने रोजगार को लेकर भी मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया और कहा- मोदीजी की तीसरी बार, युवक अभी भी बेरोजगार.
अभिषेक बनर्जी ने अपने संबोधन के दौर ट्रेजरी बेंच की ओर से किसी सदस्य की टिप्पणी पर कहा कि जो सवाल पूछ रहा हूं, उनके जवाब मंत्री को देने हैं. चुनौती देता हूं, इनके सीने में दम है तो किसी चैनल पर आ जाएं, मुझे टाइम बता दें आ जाऊंगा.
Comments