Breaking News

जब मम्मी-पापा सत्ता में थे तब माई-बहन योजना नहीं चलाई

राजनीति            Feb 28, 2025


 मल्हार मीडिया ब्यूरो।

बिहार विधान सभा का बजट सत्र आज 28 फरवरी से शुरू हो गया है, जो 28 मार्च तक चलेगा. इस एक महीने के सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी, जिनमें राज्य की आर्थिक स्थिति, विकास कार्यों और बजट पर चर्चा होगी.

पहले दिन सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान 11:30 बजे दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. इससे पहले ही सदन के बार सियासत गरमा गई है. भाजपा ने तेजस्वी पर निशाना साधा है.

नीतीश कैबिनेट में हाल ही में शामिल हुए 7 नए मंत्री पहली बार सदन की कार्यवाही का हिस्सा बनेंगे. वहीं, राजद एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता बहाल होने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है.

सत्र के तीसरे दिन यानी 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा. 4 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी, जिसके बाद नीतीश सरकार सदन में अपना जवाब देगी. इसके अलावा, सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को सदन में पारित कराएगी.

सत्र के पहले ही दिन बीजेपी नेताओं ने तेजस्वी यादव पर तीखे हमले किए. भाजपा विधायक हरिभूषण बचौल ने कहा, “तेजस्वी अपनी चिंता करें, एनडीए की नहीं.

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए सरकार बन रही है.” उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि तेजस्वी को अपने पिता की तरह जेल जाने की तैयारी करनी चाहिए.

बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार ने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जब मम्मी-पापा सत्ता में थे, तब ‘माई-बहिन योजना’ क्यों नहीं चलाई? अब जब सत्ता हाथ से निकल गई तो नई योजनाएं बना रहे हैं.”

शनिवार और रविवार (1-2 मार्च) को सत्र की बैठकें नहीं होंगी. इसके बाद 3 मार्च से फिर से सदन में बजट पर चर्चाओं का दौर शुरू होगा. इस सत्र में विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस होने की पूरी संभावना है. बिहार की राजनीति में लगातार बदलते समीकरणों के बीच यह बजट सत्र खासा अहम रहने वाला है.

 


Tags:

bihar-chief-minister-nitish-kumar budget-session bihar-vidhansabha tejasvi-yadav

इस खबर को शेयर करें


Comments