मल्हार मीडिया।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने अपने राजनैतिक लाभ के लिए "नर्मदा सेवा यात्रा " निकाल रहे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पर जीवनदायिनी माँ नर्मदा से हो रहे अवैध रेत उत्खनन को लेकर मख्यमंत्री के परिवार पर आज दूसरा बड़ा प्रामाणिक हमला बोलते हुए एक वीडियो जारी किया है जिसमें मुख्यमंत्री के भतीजे प्रद्युमन सिंह चौहान के वाहन नर्मदा नदी से बिना पर्यावरणीय स्वीकृति के रेत उत्खनन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
श्री यादव ने कल शनिवार, 4 फरवरी,17 को दोपहर 12.45 बजे मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर के रेहटी तहसील के ग्राम जहाजपुर में बनाया गया ताजा वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से जानना चाहा है कि इस प्रमाण के बाद क्या अभी वे अपने उस बयान पर कायम है कि अब नर्मदा से अवैध उत्खनन नहीं होने दूंगा?
श्री यादव ने कहा कि उक्त उल्लेखित ग्राम में बड़ी-बड़ी पोकलेन मशीनों व् हाईवा से आज भी जल के अंदर से रेत निकाली जा रही है। माइनिंग कॉर्पोरेशन की ये खदान मुख्यमंत्री के भाई नरेन्द्रसिंह मास्साब के पुत्र प्रद्युम्न सिंह को आवंटित है,जिसे पर्यावरणीय स्वीकृति भी प्राप्त नहीं है।
श्री यादव ने यह भी स्मरण दिलाया है कि ये रेहटी और प्रद्युम्न सिंह वे ही हैं जिनके 4 डंपरों को दबंग खनिज निरीक्षक सुश्री रश्मि पाण्डेय ने गत 29 जनवरी को पकड़कर रेहटी पुलिस स्टेशन पर पहुँचाया था। इसके सात दिन बाद को बनाया गया ताज़ा वीडियो एक बार फिर सत्ता के अहंकारी भ्रष्ट परिवार की राजनैतिक बेशर्मी और दादागिरी को उजागर कर रहा है। मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि नर्मदा को लेकर 11 सालों बाद अचानक उमड़े उनके इस प्रेम और कथित सम्मान को लेकर उनका दोहरा चरित्र सामने क्यों आ रहा है?
Comments