मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव भले ही अभी काफी दूर है, लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी से तैयारियों में जुट गई है। अब मध्य प्रदेश कांग्रेस अपने विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाएगी। धार जिले के मांडू में कांग्रेस विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की नई सोच को लेकर काम किया जा रहा है। यह शिविर 2028 चुनाव पर फोकस रहेगा।
21 और 22 जुलाई को होगा शिविर का आयोजन
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया कि कांग्रेस विधायकों का चिंतन शिविर मांडू में रखा गया है। 21 और 22 जुलाई को चिंतन और ट्रेनिग शिविर का आयोजन होगा। सोशल मीडिया के लिए दिल्ली से सुप्रिया श्रीनेत आ रही है। अजय माकन सहित कांग्रेस के बड़े नेता आ रहे है। राहुल गांधी को भी निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में 2028 चुनाव पर फोकस होगा।
दुनिया दुबई में इन्वेस्ट कर रही है दुबई एमपी में इन्वेस्ट करेगा
उमंग सिंघार ने सीएम डॉ.मोहन यादव के विदेश दौरे पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व के लोग दुबई में निवेश कर रहे है। मुख्यमंत्री जनता के पैसों से विदेश भ्रमण पर निकले है। दुनिया दुबई में निवेश कर रही है, हास्यास्पद बात है दुबई एमपी में निवेश क्यो करेगा। वहीं एमपी में खाद की कमी पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब खाद की कमी की बात आती है तब किसान संघ गायब हो जाता है। कृषि मंत्री को बताना चाहिए एमपी में बाहर से कितनी खाद बुलाई। प्रदेश सरकार को इस का भी जबाव देना चाहिए कि एमपी में कालाबाजारी हो रही है या नही?
स्मार्ट मीटर या वसूली मीटर?
नेता प्रतिपक्ष ने स्मार्ट मीटर के बढ़े बिलों को लेकर कहा कि यह बिजली का मीटर है या वसूली का मीटर? उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर बड़ा घोटाला सामने आ रहा है। क्या इस पूरे खेल के पीछे अडानी समूह की कोई भूमिका है?
Comments