Breaking News

विवाद सुलझाने गई डायल-100 टीम पर हमला

राज्य            Feb 04, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो उमरिया।
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में विवाद सुलझाने गई टीम पर ही हमला बोल दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदिया नगर के वार्ड नम्बर चार में आज दोपहर विवाद सुलझाने गई 100 डायल पुलिस टीम पर एक ही परिवार के लोग कुल्हाड़ी और डंडे से हमला बोल दिए और पुलिस वाहन में तोड़फोड़ करने लगे जिससे डायल 100 वाहन के शीशे टूट गये और आधा दर्जन लोग घायल हो गये।

घटना उस दौरान सामने आई जब सुनील साहू नामक वार्ड नंबर 4 का निवासी अपने गाड़ी का भाड़ा मांगने शेख गुलाम के घर गये थे और पैसे लेकर वापस लौट रहा था। तभी शेख इशहाक के परिवार ने सुनील को रोक कर कहा कि तुम जादू टोना करवाते हो जिससे हमारा परिवार परेशान रहता है और उसके साथ मारपीट करने लगे।

तब सुनील साहू ने डायल 100 को सूचना दिया और सूचना मिलते ही डायल 100 टीम मौके पर पंहुचकर विवाद को सुलझाने की कोशिश में लगी थी कि इशहाक खान के परिवार के लोग कुल्हाड़ी और डंडा लेकर निकल पड़े और शिकायत कर्ता के साथ ही पुलिस को भी पीटने की कोशिश। इतना ही नहीं डायल 100 वाहन में तोड़फोड़ करने लगे इसलिए पुलिस बल बुलाया गया और आरोपियों को थाने लाया गया। डायल 100 के चालक अभिषेक तिवारी बताये कि हम लोग विवाद निपटाने लगे तो शेख इसहाक वगैरह कुल्हाड़ी और डंडे से हमला कर दिए जिसमें हम लोग किसी तरह बचे और गाडी का पीछे का शीशा टूट गया।

वहीं चंदिया टी आई सुन्दर लाल मांझी बताये कि वार्ड नंबर 4 में बलवा हो गया जिसमें दोनों पक्षों के ऊपर प्रकरण दर्ज किये हैं और प्रधान आरक्षक आनन्द सिंह की रिपोर्ट पर भी प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसमें सुनील साहू के तरफ से अपराध क्रमांक 33/17 धारा 147,148,341,294,323,506 एवं शेख इसहाक की तरफ से अपराध क्रमांक 34/17 धारा 147,294,323,506 और प्रधान आरक्षक आनंद सिंह की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 35/17 धारा 353,186,294,427और 34 आई पी सी का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को अभी मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है। हालांकि विवाद में पुलिस का कोई जवान घायल नहीं हुआ लेकिन विवाद में शामिल दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को चोट आई है। फ़िलहाल पुलिस घायल हुए लोगो का मेडिकल परीक्षण करा रही है और आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पंहुचाने का मामला दर्ज किया गया है।



इस खबर को शेयर करें


Comments