Breaking News

मप्र के चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में 12 प्रत्याशी मैदान में

राज्य            Oct 26, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश के सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन गुरुवार को एक और निर्दलीय अभ्यर्थी ने नामांकन वापस ले लिया। इस तरह अब कुल 12 उम्मीदवार ही मैदान में शेष रह गए हैं। निर्वाचन आयोग के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, नाम वापसी के अंतिम दिन मरजीना ने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिया। इसके पहले बुधवार को दीपक त्रिपाठी ने नामांकन वापस ले लिया था।

उपचुनाव के लिए 25 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किए थे, जिनमें में से परीक्षण में 11 के नाम निर्देशन-पत्र विधि सम्मत नहीं पाए जाने के कारण निरस्त किए गए थे। उपचुनाव के लिए मतदान नौ नवंबर को तथा मतगणना 12 नवंबर को होगी।

उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शंकर दयाल त्रिपाठी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नीलांशु चतुर्वेदी तथा 10 निर्दलीय शिववरण, दिनेश प्रसाद कुशवाह, रितेश त्रिपाठी, देवमन सिंह, महेश साहू, मो़ रजा हुसैन, अवध बिहारी मिश्रा, महेंद्र कुमार मिश्रा, राधा और प्रभात कुमारी सिंह मैदान में रह गए हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments