मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी, भौंरी भोपाल में पुलिस विभाग के आउटडोर प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से ड्रिल नर्सरी का उद्घाटन 09 जनवरी को अकादमी के निदेशक मोहम्मद शाहिद अबसार की उपस्थिति में किया गया।
यह ड्रिल नर्सरी नव नियुक्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को परेड, अनुशासन और एकरूपता का व्यवहारिक प्रशिक्षण देने का एक प्रभावी माध्यम है। इसके माध्यम से प्रशिक्षु परेड के दौरान होने वाली छोटी-बड़ी त्रुटियों को स्वयं देखकर अभ्यास के द्वारा सुधार कर सकेंगे, जिससे उनकी कार्यक्षमता, तालमेल और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
उद्घाटन अवसर पर अकादमी के निदेशक एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मोहम्मद शाहिद अबसार ने प्रशिक्षण में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पुलिस अधिकारी के जीवन में परेड की भूमिका, जनता से संवाद तथा संवेदनशील व्यवहार की आवश्यकता के संबंध में नवनियुक्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को संबोधित किया।

कार्यक्रम में अकादमी के उपनिदेशक डॉ. संजय कुमार अग्रवाल ने कानून व्यवस्था की ड्यूटी में आउटडोर प्रशिक्षण एवं यूनिफॉर्म के महत्व को रेखांकित करते हुए आधारभूत पुलिसिंग, आदेश की एकता तथा कार्य के प्रभावी संपादन के विषय में मार्गदर्शन दिया।
ड्रिल नर्सरी उद्घाटन के साथ अकादमी के समस्त स्टाफ एवं पुलिस प्रशिक्षण शाला के स्टाफ के साथ नव वर्ष मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया
कार्यक्रम के पश्चात अकादमी के स्टाफ द्वारा ड्रिल नर्सरी का डेमो प्रदर्शन किया गया। साथ ही अकादमी की आर्केस्ट्रा पार्टी, प्रशिक्षुओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पुलिस बैंड द्वारा संगीतमय धुन की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में अकादमी के सहायक निदेशक श्रीमती रश्मि पांडे, श्रीमती यास्मीन जेहरा, श्रीमती ज्योति उमठ बघेल सहित मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी एवं पुलिस प्रशिक्षण शाला का स्टाफ, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक एवं नव आरक्षकगण उपस्थित रहे।
Comments