मल्हार मीडिया ब्यूरो सागर।
मध्यप्रदेश के सागर में चल रही सेना की भर्ती में आये युवाओं ने बड़ी शर्मनाक तस्वीर पेश की है। ट्रेनों में हुड़दंग,चेन पुलिंग,सड़क पर लड़कियों को छेड़ना आदि ऐसे कई काम हैं जो आदि ऐसे कई काम ये युवा सागर में कर रहे हैं जिन्हें आतंक की श्रेणी में रखा जा सकता है। आतंक मचाने वाले युवा भिंड—मुरैना के बताये जा रहे हैं। इन युवाओं की ऐसी करतूतों से आसपास के लोग दहशत में आ गये हैं।
ग्वालियर भर्ती केंद्र के निदेशक कर्नल मनीष कुमार चतुर्वेदी के अनुसार, मंगलवार-बुधवार को इस भर्ती का आखिरी चरण है। सागर में 18-25 जनवरी तक सेना में भर्ती चल रही है। यह भर्ती दतिया, श्योपुर, ग्वालियर(गिर्द और पिछोर) के अलावा भिंड और मुरैना के युवकों के लिए है।
गौरतलब है कि भिंड और मुरैना के युवक उत्पात मचाने के कारण पहले भी बदनाम रहे हैं। इसके बावजूद जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए।
सोमवार को सागर के दीनदयाल नगर में एक युवक अपनी बहन को बस में बैठाने के लिए आया था। तभी लड़कों ने युवती को देखते ही अश्लील फब्तियां कंसना शुरू कर दीं। सीटी बजाने लगे। ये देखकर कर युवती के भाई ने पास की दुकान से एक डंडा लिया और उन्हें सबक सिखाने पहुंच गया। देखते ही देखते वहां भीड़ पहुंची, तो लड़के भाग निकले। विदिशा में रेलवे प्वाइंटमैन के पद पर पदस्थ प्रदीप रैकवार का परिवार दमोह जिले के पथरिया से शादी समारोह में शामिल होकर बिलासपुर ट्रेन से लौट रहा था। तभी सागर से बड़ी संख्या में भिंड-मुरैना के युवा ट्रेन में चढ़ गए। युवाओं ने रास्तेभर ट्रेन में हुडदंग की। जब ट्रेन मालखेड़ी स्टेशन के समीप पहुंची, तो इन्होंने चैन पुलिंग कर हुड़दंग शुरू कर दिया। साथ ही पत्थर भी फेंके। पत्थर लगने से प्रदीप रैकवार का 6 वर्षीय बेटा कार्तिक जख्मी हो गया।
भर्ती में आए कई युवक शहर से नहीं जा रहे थे। इसके पीछे वे ट्रेन में जगह नहीं होने का बहाना बना रहे थे। लेकिन स्टेशन पर मौजूद पुलिस ने उन्हें डंडे के बल पर बिलासपुर-भोपाल व अन्य ट्रेनों में बैठा ही दिया। कई युवक प्लेटफार्म की बाउंड्री पारकर माल गोदाम वाले प्लेटफार्म पर जाकर छिप गए। हूटिंग से परेशान एक युवती को तो पुलिस ने खिड़की से बाहर निकाला।
बीना के स्टेशन प्रबंधक एमएस पिंका के अनुसार सोमवार को भिंड-मुरैना के युवकों को पुलिस ने हिदायत देकर झेलम, समता ट्रेन से रवाना किया। युवाओं ने दो-तीन बार चैन पुलिंग भी की। जीआरपी प्रभारी प्रकाश सेन के अनुसार युवाओं पर शिकंजा कसा गया है। बीना में सब्जीमंडी के पास चैन पुलिंग कर कई युवक ट्रेन से उतर गए। यहां रोड पर जा रही दो युवतियों को देख इन्होंने शर्ट उतारकर फूहड़ डांस किया और कमेंट्स मारे। पुलिस ने सभी लोगों को खदेड़कर स्टेशन की तरफ भेजा।
विचारणीय है कि ऐसे युवा अगर भारतीय सेना में भर्ती होते हैं तो हश्र क्या होगा। सागर में कुछ जगहों से अब ये आवाजें भी उठ रही हैं कि अगली बार से सेना भर्ती के लिये इन क्षेत्रों के युवाओं को बैन किया जाये।
Comments