Breaking News

उत्तराखंड : ब्लड बैंकों में खून हुआ महंगा

राज्य            May 20, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

देहरादून। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने राज्य के सरकारी और निजी ब्लड बैंकों से प्राप्त किए जाने वाले खून की कीमतों में वृद्धि की है। एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि अब प्रति यूनिट रक्त की कीमत 450 रुपये होगी, इसके पहले 350 रुपये प्रति यूनिट थी।

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि मरीज निजी अस्पताल या नर्सिग होम में भर्ती है और उसे खून की आवश्यकता है और यदि वह इसे किसी सरकारी ब्लड बैंक से खरीदता है तो उसे पिछले 400 रुपये प्रति यूनिट की जगह 1000 रुपये प्रति यूनिट की दर से खरीदना होगा।

हालांकि विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने सरकार के इस कदम की निंदा की है और इस कदम को जन विरोधी बताया है। विपक्ष ने साथ ही यह भी कहा कि यह निर्णय खून को आपातकालीन उपचार के समय महंगा बनाएगा और यह आम लोगों की पहुंच से दूर होगा। कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार का यह निर्णय अमानवीय है और उन्होंने इसके तुरंत वापस लिए जाने की मांग की।



इस खबर को शेयर करें


Comments