Breaking News

38वें राष्ट्रीय खेल के टीम स्कीट इवेंट में हरियाणा ने गोल्ड मेडल जीता

स्पोर्टस            Feb 13, 2025


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

38वें राष्ट्रीय खेल के टीम स्कीट इवेंट में हरियाणा ने गोल्ड मेडल जीता है। पंजाब को सिल्वर और तेलंगाना के हिस्से ब्रॉन्ज मेडल आया। समापन पर पहुंचीं खेलमंत्री रेखा आर्या ने विजेताओं को मेडल पहनाकर स्वागत किया।

46वीं वाहिनी पीएसी में बने शूटिंग रेंज के स्कीट मिक्स टीम इवेंट में हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और दिल्ली के 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

क्वालीफाइल राउंड में टॉप 4 में हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश और तेंलगाना ने जगह बनाई। हरियाणा और पंजाब की टीम ने 150 बर्ड में से 138-138 पर निशाना साध कर टॉप टू में जगह बनाई।

मध्यप्रदेश और तेलंगाना 133 बर्ड पर निशाना साधते हुए तीसरे और चौथे स्थान पर रही। इसके बाद मध्यप्रदेश और तेलंगाना के बीच ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला हुआ।

पांच सेट में तेलंगाना ने 37 बर्ड पर लक्ष्य साधते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। इसके बाद पंजाब और हरियाणा के बीच गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला खेला गया। इसमें हरियाणा ने 41 बर्ड पर लक्ष्य साधते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।

जबकि पंजाब की टीम 39 बर्ड पर ही निशाना साध पाई। समापन अवसर पर पहुंचीं खेल मंत्री रेखा आर्या ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर खेल शक्ति सिंह, क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत आदि उपस्थित रहे।

 


Tags:

haryana-won-gold-medal team-skeet-event 38th-national-games

इस खबर को शेयर करें


Comments