दुष्कर्म पीड़ित मासूम की मां का आरोप, स्कूल ने सौदेबाजी के लिए एसआई को भेजा

वामा            May 02, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी में आठ वर्षीय मासूम से दुष्कर्म के मामले में पीड़‍िता की मां ने अरेरा हिल्स थाने के सब इंस्पेक्टर (एसआई) प्रकाश राजपूत पर गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि स्कूल संचालक ने उसे सौदेबाजी के लिए भेजा था।

जबकि एसआई महिला का परिचित बताया जा रहा है, वह ही बच्ची का प्रवेश कराने के लिए ज्ञानगंगा स्कूल पहुंचा था। मिसरोद थाने में तैनाती के दौरान से वह स्कूल प्रबंधन से परिचित रहा है।

पुलिस ने जिन अज्ञात आरोपितों के खिलाफ बच्ची से दुष्कर्म की धाराओं में एफआइआर दर्ज की है, उसमें एक वार्डन से तो पुलिस ने लंबी पूछताछ कर ली है। जबकि बाकी दो संदेही आरोपितों को पूछताछ के लिए पुलिस ने फोन लगाकर उनको बुलाने के लिए संपर्क किया,लेकिन दोनों के फोन बंद जा रहे थे।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी देर रात तक मिसरोद थाने में मौजूद रहे और आरोपितों की पहचान की कोशिश कर रहे थे, पुलिस को सीसीटीवी के फुटेज से कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इधर,पुलिस उपायुक्त श्रद्धा तिवारी ने रेप की पुष्टि की बात जरूर कही और कहा कि शिकायत की एक बात को चेक किया जा रहा है।

मासूम बच्ची की मां जब कोर्ट में बच्ची के 164 के बयान दिलवाने के दौरान साथ में थी, तब पत्रकारों से बातचीत के दौरान महिला ने कहा कि पुलिस को हमारी ओर से सीधी शिकायत आरोपित के नाम लेकर की गई है तो पुलिस ने मामले अज्ञात आरोपित पर एफआइआर क्यों की ? यह बात मेरी समझ में नहीं आया हैं ।

यह बात पुलिस के आला अधिकारियों को समझनी चाहिए। पुलिस को सभी आरोपितों के बेटी के सामने लाना चाहिए। मेरी बेटी उनको पहचान लेगी। अगर आरोपित भाग जाता है तो पुलिस इसके लिए जिम्मेदार होगी। मैंने एफआइआर कराने के लिए कभी मना नहीं किया है। सोमवार देर रात कर ली और पुलिस ने जो लिखवाए , वह मैंने लिखकर दे दिया।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments