Breaking News

डिजिटल अर्थव्यवस्था में महिलाओं को सशक्त बनाने रिलायंस फाउंडेशन की पहल

वामा            Sep 23, 2024


 मल्हार मीडिया डेस्क।

रिलायंस फाउंडेशन ने अमेरिका के यूएसएआईडी और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) के साथ मिलकर “वीमेन इन द डिजिटल इकॉनमी फंड (डब्लूआईडीईएफ)” के तहत 10 मिलियन यूएस डॉलर की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।

इस पहल का उद्देश्य भारत में महिलाओं को डिजिटल अर्थव्यवस्था में सशक्त बनाना और जेंडर डिजिटल डिवाइड को कम करना है।

रिलायंस फाउंडेशन की निदेशक ईशाअंबानी ने कहा कि डब्लूआईडीईएफ वैश्विक सहयोग का एक ऐतिहासिक कदम है और हम इस पहल का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं।

हम महिलाओं की आजीविका, आर्थिक सुरक्षा और तकनीक के माध्यम से सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

यूएसएआईडी-इंडिया की एक्टिंग मिशन डायरेक्टर डॉ. अलेक्जेंड्रिया ह्यूर्टा ने इस साझेदारी को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका की यह साझेदारी लैंगिक डिजिटल अंतर को समाप्त करने में एक अहम कदम है।

हम रिलायंस फाउंडेशन के साथ मिलकर लाखों महिलाओं को डिजिटल अर्थव्यवस्था का लाभ पहुंचाने और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में काम कर रहे हैं।

 


Tags:

women-in-th-digital-economy-fund reliance-foundation isha-ambani bill-and-melinda-gates-foundation

इस खबर को शेयर करें


Comments