Breaking News

सरोकार ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस बेटियों के लिए गाए सोहर

वामा            Oct 11, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

               पर्वतारोही ज्योति रात्रे ने सुनाई अपनी कहानी

सशक्त साथी सम्मान भी दिए

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था सरोकार ने आज एकता परिषद कार्यालय, गाधी भवन, भोपाल में बेटियों का उत्सव ( सेलीब्रेटिंग गर्ल्स एक्जीसटेंस) मनाते हुए एक गीत-संगीत से भरे रंगारंग और प्रेरणा से भरे कार्यक्रम का आयोजन किया । इस अवसर पर समाज से लैंगिक भेदभाव मिटाने के लिए सरोकार के अभियान में शामिल लोगों को सशक्त साथी सम्मान प्रदान किए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत प्लस माइनस इज़ ईक्वल टू ग्रुप,  सरोकार के नन्हें साथियों द्वारा गाए गीत ' तू ज़िंदा है तो ज़िंदगी की जीत पर यकीन कर ' से हुई। 

 

बेटियां सपने देखें, लक्ष्य हासिल करेंः ज्योति रात्रे

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और विश्व की कई गगनचुंबी पर्वतश्रृंखलाओं पर कई चुनौतियों का सामना करते हुए भारत का झंडा फहराने वाली पर्वतारोही सुश्री ज्योति रात्रे ने अपने अभियान के बारे में बताते हुए अपने  उद्बोधन में कहा कि बेटियों सपने देखें, जीवन में चुनौतियों से कभी न डरें और हर हाल में लक्ष्य हासिल  करें यानी जो ठाना है, वो पाना है।

बंदिशों से आजादी मिले, तभी बनेगा सुंदर समाजः डा.  वीणा सिन्हा

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही वरिष्ठ चिकित्सक, रचनाकार डॉ. वीणा सिन्हा ने उपस्थित जनसमुदाय से आग्रह किया कि  वे समानता आधारित समाज बनाने के लिए दो स्तर पर काम करें एक उस  सामाजिक कुव्यवस्था से जिसमें गैर बराबरी की गहरी खाई है और दूसरे अपने स्वयं के भीतर की बंदिशों से और तभी हम सुंदर समाज बना पाएंगे । हम सबको मिलकर इस गैर बराबरी को दूर कर सभी के लिए समान अवसरों वाला समाज बनाना होगा ।

 

इन्हें मिला सरोकार का सशक्त साथी सम्मान

कार्यक्रम में सरोकार द्वारा सुश्री सविता रिछारिया, सिस्टर रोज़ीना, श्री अरविंद शर्मा, सिस्टर निशा जोसेफ़ और सुश्री स्मिता को ' सशक्त साथी सम्मान प्रदान किया गया । ये सभी साथी जेंडर समानता आधारित समाज की रचना के लिए सरोकार के अभियान में और अपने स्तर पर भी लगातार प्रयासरत हैं । साथ ही उन दो अभिभावकों श्रीकृष्णा, सीमा हिरवे और सुश्री सोनू को भी सम्मानित किया गया जो तमाम अभावों और संघर्ष के बावजूद अपनी बेटियों को शिक्षित कर आत्मविश्वास देना चाहते हैं ।

 बेटियों के जन्म के सोहर गीत से झूम उठा सभागार

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण सरस्वती संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बेटी जन्म के बधाई गीतों की प्रस्तुति थी। बच्चों ने जैसे ही कुमुद सिंह का लिखा और सुश्री सविता रिछारिया का संगीतबद्ध किया गीत‘ बदरा झूम के आ गए रे, बे तो सोर मचा रये रे, बिटिया आ गई रे, आ गई हमारे अंगना गीत गाए, मैं तो हंसी खिलखिलाई बिटिया मेरे घर आई, ढोलक बाजे मंजीरा बाजे, पापा नचे सारी रात, के बिटिया का मेरी जन्म हुआ। इस गीतों को सुनकर सभागार में मौजूद दर्शकगण झूम उठे।

समापन गीत के साथ

कार्यक्रम में डॉ. परशुराम तिवारी, अरविन्द शर्मा और प्रो. विजय सिंह, सुश्री ममता , अरूण द्विवेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का समापन शिक्षाविद् और विशेष बच्चों के साथ काम कर रहीं निदान संस्था की संचालक सुश्री कलामोहन और विमल भंडारी  ने 'हम होंगे कामयाब ' गीत और सिंगर, एंकर मौलश्री ने किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार गीत से किया, जिसे सबने समानता आधारित समाज के लिए हाथ से हाथ जोड़कर साथ चलने के वादे के साथ एक सुर में  गाया । कार्यक्रम का संचालन सरोकार की सचिव कुमुद सिंह किया और एकता फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष अनीश, सहयोगी नीरू दिवाकर सहित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सभी वर्गों के बच्चे और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

 


Tags:

veena-sinha celebrated-international-girl-child-day sohar-for-girl jyoti-ratre-mountainer team-sarokar-kumud-singh

इस खबर को शेयर करें


Comments