मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश लेखक संघ का 31 वाँ वार्षिक साहित्यकार सम्मेल़न एवं सम्मान समारोह कल दिनांक 5 जनवरी 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से मानस भवन में आयोजित किया जायेगा । पूर्व सांसद श्री रघुनंदन शर्मा की अध्यक्षता में समारोह के मुख्य अतिथि श्री संतोष चौबे एवं विशेष अतिथि श्री जय नारायण चौकसे प्रदेश के 30 साहित्यकारों को विभिन्न सम्मान प्रदान करेंगे ।
आयोजन में डॉ. श्रीराम परिहार, डॉ. मोहन गुप्त, श्री प्रकाश मिश्र, श्री यतीन्द्र नाथ राही, श्री विश्वनाथ शर्मा विमल, श्री यदुकुल नंदन खरे, डॉ. स्वाति तिवारी, चौधरी मदन मोहन समर, श्री दिलीप कर्पे, डा. सरोज गुप्ता, श्री अशोक व्यास, श्री मुकेश जोशी, श्री पूरन चन्द्र शर्मा, डॉ. प्रभु शंकर शुक्ल, डा. लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, श्रीमती कान्ति शुक्ला, श्री सुभाष पाठक ज़िया, श्रीमती पूजा कृष्णा, डॉ. श्वेता नागर, श्री राजीव नामदेव राना लिधौरी, श्रीमती विभा जैन, डॉ. प्रेमलता नीलम, डॉ. मुक्ता सिकरवार, डॉ. गिरीश दुबे 'बेधड़क', श्री धर्मदेव सिंह, श्री राज गोस्वामी, श्री विनोद नागर, एवं श्री श्याम चतुर्वेदी एवं श्री सुभाष जैन सरल को सम्मानित किया जायेगा ।
Comments