Breaking News

18 साल के छात्र को पढ़ाई करते आया हार्ट अटैक

यंग इंडिया            Apr 12, 2025


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश के इंदौर में 18 साल के छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह आईआईटी की तैयारी कर रहा था।

 बताया जा रहा है कि वह अपने भाई के साथ किराए से कमरा लेकर रहता था। अचानक पढ़ाई करते वक्त छात्र को हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में छात्र को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पूरा मामला भवरकुआं थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पीयूष इंदौर के चितावद इलाके में रहकर पढ़ाई करता था।

शुक्रवार 11 अप्रैल की रात पढ़ाई करते समय अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम की शुरुआती रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई है।

पीयूष अपने मौसेरे भाई के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह पढ़ाई में काफी अच्छा था। 10 वीं में उसके 98 प्रतिशत आए थे। जिसके बाद इंदौर में रहकर वह आईआईटी की तैयारी कर रहा था।

अचानक शुक्रवार की रात 1 बजे करीब उसकी तबियत बिगड़। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। शनिवार को पीएम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया।

 


Tags:

malhaar-media heart-attack-got-student during-study in-indore-madhya-pradesh

इस खबर को शेयर करें


Comments