Breaking News

मप्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, फिजिकल टेस्ट की तारीखें जारी

यंग इंडिया            Jul 17, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल के डीएसपी चयन/भर्ती द्वारा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा प्रक्रिया के अंतर्गत फिजिकल टेस्ट के लिए डेट्स जारी कर दी गई है।

एक सादा कागज पर टाइप किए हुए मैसेज के नीचे DSP चयन/भर्ती की सेल एवं सिग्नेचर है। इस पर 16 जुलाई 2024 तारीख दर्ज की गई।

डिपार्टमेंट का लेटर हेड, सूचना पत्र क्रमांक, किसको संबोधित है और किसको प्रतिलिपि किया गया। ऑफिस रिकॉर्ड में किस नंबर पर मिलेगा ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है।

आरक्षक (जीडी) एवं आरक्षक (रेडियो) के कुल 7411 पदों पर भर्ती हेतु म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा ऑनलाइन परीक्षा दिनांक 12.08.2023 से 12.09.2023 तक आयोजित कराई गई थी। उक्त परीक्षा का परिणाम दिनांक 07.03.2024 को मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा उनकी अधिकृत वेबसाइट पर पर जारी किया जा चुका है। सफल उम्मीदवारों को अगले चरण के लिये शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Proficiency Test) PPT ली जाएगी। अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण एवं 800 मीटर दौड़, लंबी कूद एवं गोला फेंक निम्नलिखित दस स्थलों पर दिनांक 23.09.2024 से दिनांक 09.11.2024 तक किया जाएगा, जो प्रतिदिन 6:00 बजे से आरंभ होगा। (दिनांक 29.09.24, 03.10.24 से 15.10.24, 22.10.24, 28.10.24 से 03.11.24 को परीक्षा अवकाश रहेगा)

ऑनलाइन परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिये म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा वेबसाइट पर सूचना-पत्र/ प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे, जिसे डाउनलोड कर निर्धारित शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थल पर लाना अनिवार्य है। सभी उम्मीदवारों को उनकी निर्धारित दिनांक को ही पहुँचना है। उम्मीदवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिये जो दिनांक व स्थान सूचित किया जा रहा है, उस दिनांक व स्थान में कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा।

फिजिकल टेस्ट के लिए परीक्षा केंद्र

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, लाल परेड ग्राउण्ड, जहांगीराबाद, भोपाल

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, (पीटीसी) मूसाखेडी, इंदौर

परेड ग्राउण्ड, 6वीं वाहिनी विसबल, रांझी, जबलपुर

परेड ग्राउण्ड, 14वीं वाहिनी विसबल, कम्पू, ग्वालियर

महानंदा एरीना ग्राउण्ड देवास रोड, उज्जैन

शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज, बहेरिया, सागर

परेड ग्राउण्ड, 9वीं वाहिनी विसबल, रीवा

फुटबॉल/ हॉकी ग्राउण्ड, 36वीं वाहिनी विसबल, बालाघाट

भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बस स्टैण्ड के पास, जावरा, रतलाम

परेड ग्राउण्ड, 05वीं वाहिनी विसबल, मुरैना

शारीरिक दक्षता चयन के विभिन्न चरणों में आधार e-kyc सत्यापन कराया जाएगा, अतएव अपना आधार कार्ड साथ लेकर आएं। साथ ही अभ्यर्थी यह भी सुनिश्चित करें, कि उनका आधार नम्बर उनके व्दारा लॉक न कर दिया गया हो। साथ ही साथ दस्तावेज परीक्षण हेतु उम्मीदवारों को आवश्यक समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी स्वयं प्रमाणित छायाप्रति (photocopy) साथ लेकर उपस्थित होना अनिवार्य है।

 

 


Tags:

madhya-pradesh-news mp-police-constable physicla-test-date

इस खबर को शेयर करें


Comments