रुपया डॉलर के मुकाबले 19 महीने के निचले स्तर पर

बिजनस            Jun 28, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

डॉलर के मुकाबले रुपये में बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रहा। भारतीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 महीने के निचले स्तर पर 68.70 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़का। रुपये में गिरावट कच्चे तेल के दाम में इजाफा और डॉलर में लगातार जारी मजबूती के कारण दर्ज की गई। रुपये में गिरावट में विश्व व्यापार जंग का भी असर देखा जा रहा है।

रुपया पिछले सत्र के 68.25 के मुकाबले 36 पैसे फिसलकर बुधवार को 68.61 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, "भारतीय मुद्रा में गिरावट तेल की कीमतों में तेजी और और विश्व व्यापार जंग के अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों की विकवाली के कारण आई है।"

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि रुपये में 70 के स्तर तक गिरावट आ सकती है।



इस खबर को शेयर करें


Comments