हाईकोर्ट में केजरीवाल की याचिका खारिज, बोले ईडी आप को क्रश करना चाहती है

राष्ट्रीय            Mar 28, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके पद से हटाने की मांग वाली जनहित याचिका पर हाई कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया. याचिका खारिज करते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि ऐसी कोई संवैधानिक बाध्यता नहीं है कि अरविंद केजरीवाल अपने पद पर बने नहीं रह सकते हैं.

हाई कोर्ट ने कहा कि ये कार्यपालिका से जुड़ा मामला है. दिल्ली के उपराज्यपाल इस मामले को देखेंगे और फिर वह राष्ट्रपति को इस भेजेंगे. इस मामले में कोर्ट की कोई भूमिका नहीं है.

केंद्रीय जांच एजेंसी (ईडी) की रिमांड की मांग पर सुनवाई के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे गिरफ्तार किया गया है, मुझपर किसी कोर्ट में दोषी नहीं ठहराया गया है. ED अब तक 31 हज़ार पेज के दस्तावेज जमा कर चुकी है, मेरा सिर्फ 4 बयान में ज़िक्र आता है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में कुछ दस्तावेज़ दिया गया है. मेरे घर पर MLA और बहुत से लोग आते हैं. मुझे क्या पता कि वह क्या खुसुर पुसुर करते हैं. क्या सिर्फ यह बयान मुझको गिरफ्तार करने के लिए काफी है.

ईडी का मकसद AAP को खत्म करना है-केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जितना दिन ईडी अपनी कस्टडी मे चाहे रखे, हम जांच के लिए तैयार हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी का मकसद आम आदमी पार्टी को खत्म करना है. क्रश करना है. उन्होंने कहा कि 7 बयान में से 6 बयान में मेरा नाम नहीं आया लेकिन जैसे ही 7 वें बयान में मेरा नाम लिया गया, गवाह को छोड़ दिया गया.

ये राजनीतिक षडयंत्र- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (28 मार्च) को ईडी हिरासत के बीच ये भी आरोप लगाया कि यह एक राजनीतिक षडयंत्र है, दिल्ली की जनता इसका जवाब जरूर देगी.

अरविंद केजरीवाल की कोर्ट में पेशी से पहले उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनका बेटा भी कोर्ट रूम पहुंचे. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी भी कोर्ट रूम में मौजूद हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की ईडी कस्टडी गुरुवार 28 मार्च को खत्म हो रही है. राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी अरविंद केजरीवाल की हिरासत बढ़ाने की मांग करेगी.

आतिशी का केंद्र सरकार पर हमला

दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने तंज कसते हुए कहा कि कल पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी ने कहा कि अगर कहीं से भ्रष्टाचार का पैसा ईडी के पास आता है, तो उसे गरीबों में बांटेंगे.  उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी की रेड के बाद तो भ्रष्ट और मनी लॉन्ड्रिंग कर रही कंपनियों का ज्यादातर पैसा इलेक्टोरल बॉण्ड के रूप में बीजेपी के पास आया है.

 



इस खबर को शेयर करें


Comments