अब ये सवाल बाकी है ही नहीं कि शर्म किसे आनी चाहिए

खरी-खरी            Sep 16, 2017


आशीष सागर।
तस्वीर में कौन है ये नाम बतलाने की आवश्यकता नहीं है....सामाजिक मुद्दों पर जो भी थोड़ी बहुत ग्लोबल / भारतीय जानकारी रखता होगा इस .....फुटपाथी समूह में बैठे नीली टी शर्ट के व्यक्ति को पहचान लेगा (प्रो ज्यां दे रिज) समाज व और एनजीओ से जुड़े लोग इनके साथ फोटो खिंचवाकर दफ्तर में रख लेते है ....देश के संसदीय निर्वाचन प्रक्रिया में विराजमान लोकसेवक जो सरकारी योजना को लागू करने, उसके विज्ञापन, वितरण और क्रियान्वयन के लिए अपने ईगो को जन समारोह में लंबरदारी के साथ प्रदर्शित करते है......फिर वे सीएम हो या अगले - पिछले - वर्तमान पीएम क्या कभी इस तरह अपने ही भारत के नीरीह, मजबूर लोगो के मध्य सहज बिना स्वार्थ भाव से बैठकर भोजन कर सकते है.....? 

ध्यान रखिये बिना स्वार्थ लिखा है....हो सकता है जो तस्वीर में बैठा है उसका भी कोई अपना एजेंडा हो लेकिन क्या उस एजेंडे के तहत नेता भी विपक्षी विरोध प्रदर्शन के आलावा ऐसे करते नजर आयेंगे ? तब जब किसान की हकदारी वाली कर्जमाफी में बेहद घटिया मजाक करते हुए खुद के मंचन में लाखों का खर्च प्रति जिला यूपी में ही किया जा रहा हो बांकी देश के हाल आप सब प्रत्यक्ष देख रहे है....#आडम्बरमुक्तभारत 

फोटो में एक तस्वीर यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की है एमएलसी चुनाव विधान परिषद सदस्यों के वोट से जीतने पर कैसा जलसा हुआ वो भी तुलना में देखे !

फेसबुक वॉल से।
 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments