पातालपानी और कालाकुंड दिखाएगी प्रदेश की पहली हेरिटेज ट्रैन शुरू

खास खबर            Dec 25, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने आज मध्यप्रदेश के इंदौर से प्रदेश की पहली हेरिटेज ट्रैक शुरू की। पहले दिन दो कोच की पूरी ट्रेन बुक होने से एक अतिरिक्त कोच लगाया गया।

यात्रियों का उत्साह ऐसा रहा कि रेलवे को अतिरिक्त कोच लगाना पड़ा। लेकिन, रेलवे ने जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा कर खुद ही ट्रेन का उद्घाटन कर लिया।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को एन वक्त पर सूचना दी गई, पर उन्होंने आने से इंकार कर दिया। कांग्रेस के किसी विधायक को तो बुलाया तक नहीं गया।

डीआरएम आरएन सनकर के मुताबिक यात्रियों में बहुत ज्यादा उत्साह दिखाई दिया। यात्रियों को इस ट्रैन में गेस्ट बनाया गया है। सुबह से ही यात्री यहां पहुंच गए थे। पहली ट्रेन सुबह 11. 05 बजे रवाना किया गया।

रेलवे द्वारा इस ट्रेन को रवाना करने से पहले बड़ा आयोजन करने की योजना थी। लेकिन, कार्यक्रम के दो दिन पहले ही लोकसभा स्पीकर व सांसद महाजन को इस सुमित्रा बारे में जानकारी दी गई।

महाजन ने यह कहते हुए मना कर दिया कि पहले से कार्यक्रम तय था तो कुछ दिन पहले बताना था, ताकि तय कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता। महाजन के इंकार के बाद रेलवे द्वारा तय आयोजन को निरस्त कर दिया गया।

डीआरएम सुनकर ने बताया कि रेलवे चैयरमैन अश्विनी लोहानी ने सितंबर माह में प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी थी और 25 दिसंबर तक ट्रेन चलाने के लिए कहा था, इतने समय पर काम मुश्किल था। लेकिन, दिन रात मेहनत करने के बाद आखिरकार प्रोजेक्ट अपने तय समय पर पूरा हो चुका है।

हैरिटेज ट्रेन की पहली ट्रिप में खुद को शामिल करने के लिए सुबह से ही पर्यटक महू स्टेशन पहुंचने लगे थे। पर्यटकों को कतार में लगकर टिकट खरीदना पड़ा और देखते ही देखते सभी टिकट बिक गए। इसके बाद भी कई यात्री टिकट के लिए कतार में खड़े थे।

डीआरएम सुनकर पर्यटकों को उत्साह देखकर एक अतिरिक्त सामान्य कोच रेल में जोड़ा गया। सुबह १० बजे तक यह कोच भी फुल हो चुका था।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments