Breaking News

मौत को सामने देख असिस्टेंट कैमरामैन ने माँ के नाम रिकॉर्ड किया संदेश

मीडिया            Oct 31, 2018


मल्हार मीडिया भोपाल।
ये वीडियो सिहरन पैदा कर देता है। एक असिस्टेंट कैमरामेन नक्सलियों की गोली लगने के बाद अपनी मां के नाम संदेश रिकार्ड कर रहा है कहता है मम्मी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। हो सकता है इस हमले में मैं मारा जाउं हम दंतेवाड़ा में आये थे चुनाव कवरेज करने अचानक नक्सलियों ने हमें घेर लिया। मौत को सामने देखकर मुझे डर नहीं लग रहा। सिहरन के साथ गुस्सा भी आता है, हमारी सरकारों पर। हम किन्हें चुनें और किसलिए? क्यों कवरेज करें और किनके लिए? उनके लिए जो सिर्फ आतंक, नक्सलियों को खत्म करने के नाम पर पैसे डकारते रहते हैं और जनता की सुरक्षा का सिर्फ झूठा दावा और ढोंग करते हैं।

वरिष्ठ टीवी पत्रकार पुष्पेंद्र वैद्य से ये पोस्ट और वीडियो ली गई है। जो कैमरामैन ने कहा वह अक्षरश:

यहां क्लिक करके देखें वीडियो

कल दंतेवाड़ा नक्सली हमले के दौरान नक्सली फायरिंग के बीच फंसे असिस्टेंट कैमरामैन मोर मुकुट शर्मा ने एक माँ के नाम एक संदेश रिकॉर्ड किया था... दरअसल डीडी न्यूज़ दिल्ली की एक टीम दंतेवाड़ा चुनावी कवरेज पर आई हुई थी... टीम पुलिस जवानों के साथ नक्सलियों के गढ़ नीलावाया इलाके में रिपोर्टिंग करने पंहुची...इसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया... इस हमले में एक गोली सीधे डीडी न्यूज कैमरामैन अच्युतानंद साहू को लगी, जिससे वो जमीन पर गिर गए...नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी... जवानों ने मोर्चा संभाला तब तक दो और जवान शहीद हो गए थे... नक्सली लगातार गोलियां और हैंड ग्रेनेड बरसा रहे थे...मौत को सामने देख डीडी न्यूज़ रिपोर्टर और असिस्टेंट कैमरामैन जमीन पर लेट गए... चारों ओर से गोलियां बरसती देख असिस्टेंट कैमरामैन मोर मुकुट शर्मा को लगा कि अब बचना मुश्किल है, जिसके बाद उन्होंने अपना मोबाइल निकाला और माँ के नाम एक संदेश रिकॉर्ड कर लिया..

 



इस खबर को शेयर करें


Comments