सप्रे संग्रहालय में अलंकरण समारोह 12 को

मीडिया            Jan 11, 2018


मल्हार मीडिया भोपाल।
माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान का राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार अलंकरण समारोह 12 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे आयोजित किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डा. सीतासरन शर्मा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफे. (डा.) प्रमोद वर्मा करेंगे।

अवसर पर लब्ध प्रतिष्ठ पत्रकार कीर्तिशेष पं. जगदीष प्रसाद चतुर्वेदी का जन्म शताब्दी के अवसर पर पुण्य स्मरण किया जाएगा। उनके सुपुत्र श्री प्रदीप चतुर्वेदी अपने यशस्वी पिता के संस्मरण सुनाएँगे। मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी द्वारा प्रकाशित ‘मध्यप्रदेश में पत्रकारिता: उद्भव और विकास’ पुस्तक का विमोचन भी होगा। अकादमी के संचालक आचार्य सुरेन्द्र बिहारी गोस्वामी पुस्तक पर समीक्षात्मक टिप्पणी करेंगे।

सप्रे संग्रहालय द्वारा 12 पत्रकारों को बेहतर पत्रकारिता के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही ‘मध्यप्रदेश संदेश’ के संपादक मनोज खरे और विद्युत संदेश के संपादक मनोज द्विवेदी को ‘संतोष कुमार शुक्ल लोक संप्रेषण’ पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

डा. केशव पाण्डेय को ‘हुक्मचंद नारद पुरस्कार’, श्री पंकज श्रीवास्तव को ‘लाल बलदेव सिंह पुरस्कार’, श्री सुदेश गौड़ को ‘माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार’, श्री अलीम बजमी को ‘जगदीश प्रसाद चतुर्वेदी पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा।

डा. शरद सिंह को ‘रामेश्वर गुरु पुरस्कार’, श्री अनिल सिंह कुशवाह को ‘झाबरमल्ल शर्मा पुरस्कार’, श्री राजन रायकवार को ‘के.पी. नारायणन पुरस्कार’, सुश्री मधुरिमा राजपाल को ‘यशवंत अरगरे पुरस्कार’, श्री विजय एस. गौर को ‘राजेन्द्र नूतन पुरस्कार’, श्री नीरज गौर को ‘जगत पाठक पुरस्कार’, सुश्री एम. पूर्णिमा को ‘आरोग्य सुधा पुरस्कार’, श्री राजीव गुप्ता को ‘होमई व्यारावाला पुरस्कार’ प्रदान किया जाएगा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments