Breaking News

अहमदाबाद में तीन मंजिला इमारत गिरी

राष्ट्रीय            Sep 04, 2019



मल्हार मीडिया ब्यूरो।
गुजरात के अहमदाबाद में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई है. मौके पर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. अब तक मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के अमराइवाडी जनता नगर इलाके में ये मकान धाराशायी हुआ है. राहत और बचाव कार्य के दौरान 5 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है. तुरंत सभी को पास के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है.

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि यह इमारत मकानमालिक ने किराए पर दी हुई थी और इसमें सभी किरायेदार ही रहते थे. इमारत के मलबे से एक वृद्ध महिला के शव को निकाल लिया गया है जबकि 4 अन्य को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.

अधिकारियों के मुताबिक अभी भी इस मलबे में 3 लोगों के दबे होने की आशंका है. राहत और बचाव कार्य जारी है. अधिकारियों का कहना है कि वह मलबे में दबे हुए सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. 4 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. जिस जगह यह हादसा हुआ है वहां की गलियां काफी संकरी हैं इस वजह से राहत और बचाव कार्य धीमी गति से हो पा रहा है.

 



इस खबर को शेयर करें


Comments