Breaking News

फिल्म समीक्षा : तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी

पेज-थ्री            Dec 26, 2025


डॉ. प्रकाश हिंदुस्तानी।

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी (संक्षिप्त में TMMTMTTM) आ गई  है। निर्देशक समीर विद्वांस ने पहले कार्तिक के साथ 'सत्यप्रेम की कथा' बनाई थी।  सपोर्टिंग कास्ट में जैकी श्रॉफ, नीना गुप्ता और टीकू तलसानिया आदि  हैं। 

फिल्म की कहानी रे (कार्तिक आर्यन) और रूमी (अनन्या पांडे) के इर्द-गिर्द घूमती है। रे एक अमीर, फ्री-स्पिरिटेड, बकबकिया लड़का है जो लॉस एंजिल्स में रहता है।  

रूमी इमोशनली मैच्योर लड़की है जो परिवार से गहराई से जुड़ी हुई है। दोनों की मुलाकात क्रोएशिया की ट्रिप पर होती है, जहां शुरू में नोक-झोक होती है, लेकिन धीरे-धीरे दोस्ती और प्यार में बदल जाती है। कहानी में फैमिली प्रेशर, इमोशंस और मॉडर्न रिलेशनशिप की कॉम्प्लिकेशंस हैं। पहला हाफ लाइट  है, जबकि सेकंड हाफ फैमिली ड्रामा और इमोशंस पर फोकस करता है।

 क्रोएशिया की खूबसूरत लोकेशंस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत हैं। विजुअल्स ग्लॉसी और आकर्षक हैं, जो फिल्म को पोस्टकार्ड जैसा लुक देते हैं। मैं तो कहूंगा कि अभी टिकट कटवा लो भाई --सिनेमा का नहीं क्रोएशिया का।  

कार्तिक आर्यन अपने चिर-परिचित चार्म और कॉमिक टाइमिंग के साथ सहज लगते हैं। अनन्या पांडे परिपक्व परफॉर्मेंस देती हैं और दोनों की केमिस्ट्री नेचुरल लगती है। जैकी श्रॉफ अपने रोल में गहराई लाते हैं। कुछ गाने और बैकग्राउंड स्कोर पसंद आ रहे हैं। पुराने क्लासिक गानों के रीक्रिएटेड सीक्वेंस नॉस्टैल्जिया देते हैं। फिल्म फैमिली वैल्यूज और सच्चे प्यार पर हल्का-फुल्का मैसेज देती है. 

DDLJ का बासी एडिशन है ये TMMTMTTM... फिल्म की स्क्रिप्ट कच्ची लगाती है और कहानी में गहराई की कमी है।  कहानी सतही लगती है। पुरानी रोम-कॉम्स की याद दिलाती है और इमोशनल डेप्थ मिसिंग है। केमिस्ट्री कभी-कभी फीकी पड़ जाती है। कुछ डायलॉग्स और सीन्स ओवर-द-टॉप या बोरिंग हैं। जैसे हीरो के पास अपना खुद का चने का झाड़ है, कभी भी चढ़ जाता है वो, लेकिन जब सपनों और अपनों के बीच फैसला करना पड़ता है तो वह अपनों को चुनता है!

यह फिल्म एक हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी है।  अगर आप क्रोएशिया के शानदार नज़ारे देखना चाहें तो यह फिल्म वहां के पर्यटन विभाग की प्रचार फिल्म जैसी ही है।  खूबसूरत लोकेशंस और  फैमिली इमोशंस वाली फिल्म देखना चाहते हैं, तो ही थिएटर में जाइये।

  बासी DDLJ को क्रोएशिया में छौंक के परोस दिया धर्मा वालों ने !

यह फिल्म टालनीय है, टालनीय है यह फिल्म !

 


Tags:

film-review malhaar-media tu-meri-main-tera-main-tera-tu-meri kartik-aryan

इस खबर को शेयर करें


Comments